Friday , May 30 2025

Boycott Turkey: तुर्की में भारतीयों की ‘डेस्टिनेशन वेडिंग’ रोकने की मांग, जानें हर साल कितनी होती हैं शादियां?

Boycott Turkey: भारतीयों द्वारा डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तुर्की को काफी पसंद किया जाता है, लेकिन अभी भारत में तुर्की का बायकॉट किया जा रहा है। साथ ही भारतीयों की डेस्टिनेशन वेडिंग रोकने की मांग भी की गई है।

Boycott Turkey: भारत और पाकिस्तान के तनाव में तुर्की को पाकिस्तान का साथ देना भारी पड़ गया। दरअसल, भारत में बायकॉट तुर्की ट्रेंड करने लगा है। यही नहीं, इस पर भारतीयों ने अमल भी करना शुरू कर दिया है। तुर्की से पहले सेब का आयात रोका गया, उसके बाद मार्बल न लेने का ऐलान किया गया। अभी राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने तुर्की में भारतीयों की होने वाली डेस्टिनेशन वेडिंग पर भी बैन लगाने की मांग की है। आपको बता दें कि बहुत से भारतीय तुर्की में हर साल अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान करते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2022 में दुनिया भर से 1000 के करीब लोग तुर्की में शादी करने आए, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या भारतीयों की थी।

तुर्की में डेस्टिनेशन वेडिंग

तुर्की में हर साल बड़ी संख्या में लोग घूमने के लिए जाते हैं। साथ ही यहां पर दुनिया भर से लोग डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी पहुंचते हैं। भारत के अलावा तुर्की में शादी करने के लिए आने वाले बहुत से लोग अमेरिका के भी होते हैं। वहीं, शादी के लिए सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली जगह इस्तांबुल है। नॉर्मली भी लोग तुर्की घूमने जाते हैं, तो उनमें उनकी पहली पसंद इस्तांबुल ही होती है। हालांकि, अब भारत के लोगों से डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए तुर्की न जाने की मांग की जा रही है।

भारत के लोग छुट्टियां मनाने के लिए भारी संख्या में तुर्की जाते हैं। तुर्की बायकॉट के बीच ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म Ixigo और EaseMyTrip ने भी तुर्की के लिए कोई भी बुकिंग न लेने का फैसला किया है। वहीं, दूसरी तरफ राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने कहा कि ‘अब तुर्की में होने वाली सभी डेस्टिनेशन वेडिंग को कैंसिल कर देना चाहिए।’

कब-कब कितनी शादियां?

भारत के लोग तुर्की के इस्तांबुल को शादी के लिए चुनते हैं। यहां पर कई ऐसी जगह मौजूद हैं, जहां पर डेस्टिनेशन वेडिंग की जा सकती है। रिपोर्ट्स की मानें, तो तुर्की ने 2022 में करीब 1 हजार शादियां कराई थीं, जिसमें सबसे ज्यादा संख्या में भारत के जोड़े थे। वहीं, 2024 में करीब 50 भारतीय जोड़ों ने तुर्की में शादी की थी।

Check Also

यूपी के 10 जिलों में 30 मई को भारी वाहनों की एंट्री बैन, जानें डायवर्जन का मकसद

कानपुर जिले में कल यानी 30 मई को 16 घंटों के लिए कई रूटों का …