Friday , May 30 2025

कोहली-रोहित के बाद एक और स्टार खिलाड़ी का रिटायरमेंट? 4 दिग्गजों की विदाई से कैसे संभल पाएगी टीम इंडिया!

Ravindra jadeja: रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद एक और स्टार खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर सकता है।

Ravindra Jadeja: आर अश्विन, फिर रोहित शर्मा और अब विराट कोहली। टीम इंडिया के तीन स्टार खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। रोहित के रिटायरमेंट का दुख अभी खत्म हुआ भी नहीं था कि सोमवार को विराट ने भी अपने पसंदीदा फॉर्मेट को छोड़ने का ऐलान कर दिया। तीन अहम प्लेयर्स के संन्यास से भारतीय खेमे में खलबली मच चुकी है। अब चिंता की बात यह है कि इस मुश्किल समय में एक और धाकड़ खिलाड़ी भारतीय टीम का साथ छोड़ सकता है। रोहित-कोहली के रिटायरमेंट के बाद ही इस प्लेयर के संन्यास लेने की अटकलें तेज हो चुकी हैं।

एक और खिलाड़ी का संन्यास?

सोमवार को विराट कोहली ने अचानक से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया। तीन बड़े खिलाड़ियों के संन्यास के बाद एक और अहम प्लेयर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में भारतीय टीम का साथ छोड़ सकता है। यह प्लेयर कोई और नहीं, बल्कि रविंद्र जडेजा हैं। जडेजा ने रोहित-कोहली के साथ ही टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद रिटायरमेंट की घोषणा कर दी थी। ऐसे में अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह कोहली-रोहित के बाद जल्द ही संन्यास ले सकते हैं। जडेजा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय में वैसे भी कुछ खास नहीं रहा है। जड्डू को इंग्लैंड दौरे पर जगह मिलेगी या नहीं यह भी अभी तय नहीं है।

जडेजा के लिए जगह बनाना आसान नहीं

रविंद्र जडेजा के लिए भारतीय टेस्ट टीम में जगह बनाना भी आसान नहीं रहा है। जडेजा को वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल से कड़ी टक्कर मिल रही है। अक्षर ने पिछले कुछ समय में हर फॉर्मेट में बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया है। वहीं, सुंदर भी कम से कम टेस्ट क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं। पिछली 10 पारियों में जडेजा सिर्फ एक बार ही पचास का आंकड़ा पार कर सके हैं। इसके साथ ही विदेशी पिचों पर जडेजा की घूमती गेंदें अपना कमाल नहीं दिखा पा रही हैं। यही वजह है कि जडेजा भी कोहली-रोहित की तरह टेस्ट को अलविदा कहकर 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप पर फोकस करना चाहेंगे।

Check Also

जौनपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: अनियंत्रित प्राइवेट बस पलटी, पांच की मौत, दर्जनभर घायल

जौनपुर: जिले में शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली …