Monday , February 3 2025

रोजाना 1 कप नींबू और लौंग वाली चाय पीने से क्या होगा? डॉक्टर से जानें

Lemon and Clove Tea Benefits: चाय हम सभी की जिंदगी का अहम हिस्सा है, मगर हमेशा दूध और पत्ती वाली चाय को पीने से हमारे शरीर को नुकसान भी हो सकता है। इसलिए, हम आपको लौंग और नींबू वाली हेल्दी चाय के बारे में बता रहे हैं, जिसे पीने से आपको कई लाभ मिलेंगे।

Lemon and Clove Tea Benefits: सर्दियों के सीजन में लोगों की चाय पीने की कैपिसिटी बढ़ जाती है। हालांकि, भारत में चाय पीने का कोई सीजन नहीं होता, लोग यहां हर मौसम में और किसी भी अवसर पर चाय पी सकते हैं। दूध और पत्ती से बनने वाली सामान्य चाय सेहत के लिए ज्यादा गुणकारी नहीं होती है, खासकर अगर इसे अगर रोज पिएंगे, तो नुकसान होंगे। हम आपको लौंग और नींबू वाली हर्बल टी के बारे में बता रहे हैं, जिसे घर पर आसानी से बना सकते हैं और इसके फायदे भी हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

डॉक्टर बिमल छाजेड़ कहते हैं कि नींबू विटामिन-सी का सोर्स होता है और लौंग एंटीबैक्टीरियल होती है। इसलिए, दोनों को साथ मिलाकर एक बढ़िया हेल्दी हर्बल टी बन जाती है, जिसे पीने से आपको कई लाभ मिलेंगे।

लेमन-लौंग टी के फायदे

1. डाइजेशन सुधारे- नींबू और लौंग दोनों ही पाचन क्रिया को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल प्रॉपर्टीज होती हैं। वहीं, नींबू में विटामिन-सी होता है, जो पाचन तंत्र को हेल्दी रखता है।

2. इम्यूनिटी मजबूत करें- नींबू विटामिन-सी का सोर्स है और लौंग में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं, जो शरीर की रोगों से लड़ने में मजबूती प्रदान करते हैं और सर्दी-खांसी जैसी बीमारियों से आपका बचाव करते हैं।

3. वेट लॉस- नींबू में साइट्रिक एसिड होता है, जो मेटाबोलिज्म को स्ट्रॉन्ग करता है और लौंग वजन घटाने में मदद कर सकते हैं। ये दोनों चीजें साथ मिलाकर लेने से बॉडी डिटॉक्स भी होती है।

4. डेंटल प्रॉब्लम्स- लौंग में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो दांतों और मसूड़ों को मजबूत करते हैं। मसूड़ों की सूजन को कम करने में भी लौंग बेनिफिशियल मानी जाती है। वहीं, नींबू से दांतों का पीलापन और बदबू दूर होती है।

5. स्किन के लिए फायदेमंद- नींबू और लौंग दोनों ही स्किन को अंदर से साफ और स्वस्थ रखते हैं। नींबू में विटामिन-C होता है, जो स्किन को पिंपल-फ्री और ग्लोइंग रखने में मदद करता है।

कैसे बनाएं यह चाय?

इसके लिए आपको 1 गिलास पानी में 2 लौंग और 1 नींबू का रस मिलाकर बॉइल करना होगा। आप इसे ऐसे पी सकते हैं, नहीं तो थोड़ा शहद मिलाकर भी पी सकते हैं। इसे खाली पेट न पिएं। अगर पीना हो, तो उससे पहले 2 गिलास पानी जरूर पी लें।

ये भी पढ़ें-दिल्ली में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, BJP के 22 तो AAP के 9 रोड शो, अखिलेश ने मिल्कीपुर की संभाली कमान

Check Also

चक्कर आए, उल्टियां लगीं, बेहोश हो गए; उदयपुर में Food Poisoning से 200 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ी

Udaipur Food Poisoning: राजस्थान के उदयपुर में फूड पॉइजनिंग का मामला सामने आया है। शादी …