Monday , January 20 2025

Pinaka रॉकेट लॉन्चर कितने खतरनाक? जिनके लिए India खरीद रहा 10000 करोड़ का गोला-बारूद

Indian Army Rocket Launcher Pinaka: भारतीय सेना स्वदेशी रॉकेट लॉन्चर पिनाका के लिए 10000 करोड़ से ज्यादा के गोला-बारूद खरीदने जा रही है। इस लॉन्चर का भारतीय सेना परीक्षण कर चुकी है तो आइए इस रॉकेट लॉन्चर के बारे में जानते हैं…

Indian Army Rocket Launcher Pinaka Features: भारतीय सेना का फोकस आजकल देश में ही बने रॉकेट लॉन्चर पिनाका पर है, जिसके लिए 10200 करोड़ का गोला बारूद खरीदने की तैयारी चल रही है। देश का रक्षा मंत्रालय ऑर्डर को फाइनल टच देने की तैयारी कर रहा है। इसके अलावा भारत इस रॉकेज लॉन्चर को आर्मेनिया को एक्सपोर्ट भी करेगी, जिसके लिए डील हो चुकी है। आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने इसकी पुष्टि की और बताया कि भगवान शिव के गांडीव (धनुष) पिनाक के नाम पर लॉन्चर का नाम पिनाका रखा गया है।

4 पिनाका लॉन्चर चीन से लगती सीमा पर तैनात

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने बताया कि रॉकेट लॉन्चर पिनाका के लिए 2 वैरायटी के गोला-बारूद मंगाए जाएंगे। एक डील 5700 करोड़ रुपये और दूसरी 4500 करोड़ रुपये की हुई है। दोनों डील 31 मार्च 2025 से पहले साइन कर दी जाएंगी। यह दोनों डील 10 में से बची 6 पिनाका रॉकेट लॉन्चर रेजिमेंट की पूर्ति करेंगी। क्योंकि भारतीय सेना चीन के साथ लगती सीमाओं पर 4 रॉकेट लॉन्चर रेजिमेंट तैनात कर चुकी है। बाकी 6 रेजिमेंट तैनात करने के लिए गोला-बारूद नहीं है।

मारक क्षमता 300KM तक बढ़ाने की योजना

TOI की रिपोर्ट के अनुसार, पिनाका रॉकेट लॉन्चर दुनिया के सबसे पावरफुल लॉन्चर्स में से एक हैं। यह जमीन से 45 किलोमीटर दूर और हवा में 37 किलोमीटर की ऊंचाई तक रॉकेट दाग सकती हैं। DRDO ने पिनाका रॉकेट लॉन्चर के लिए कई हथियार बनाए हैं। इनमें 45 किलोमीटर रेंज तक मार करने वाले रॉकेट शामिल हैं, जिनकी मारक क्षमता 75 किलोमीटर तक बढ़ाई जा सकती है। इस रेंज को 120 किलोमीटर और फिर 300 किलोमीटर तक बढ़ाने की योजना पर काम चल रहा है।

नवंबर 2024 में किया था लॉन्चर का परीक्षण

बता दें कि भारतीय सेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) ने नवंबर 2024 में पिनाका रॉकेट लॉन्चर का परीक्षण किया था। लॉन्चर ने टेस्टिंग में 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागे थे। 37 किलोमीटर से 45 किलोमीटर रेंज तक सटीक निशाने लगाए। इस लॉन्चर से 7 से लेकर 45 किलोमीटर की दूरी तक एक साथ कई ठिकानों को टारगेट किया जा सकता है। यह टेस्टिंग प्रोविजनल स्टाफ क्वालिटेटिव रिक्वायरमेंट्स (PSQR) वैलिडेशन ट्रायल का पार्ट थी।

यह भी पढ़ें:ओह भाई! भिखारी ने खरीदा डेढ़ लाख का फोन, हाथ में iPhone 16 Pro Max देखकर चौंक गए लोग

Check Also

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले ये बड़ा टूर्नामेंट खेलेंगे रोहित शर्मा, चौके-छक्के की करेंगे बारिश

Rohit Sharma: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले रोहित शर्मा एक बड़ा टूर्नामेंट खेलने के लिए उतरेंगे। …