Thursday , January 16 2025

आसमान से देखें महाकुंभ का नजारा, 1296 रुपये में झटपट बुक करें हेलीकॉप्टर

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। करोड़ों श्रद्धालु स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। इस मेले को रोमांचक बनाने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं, जिसमें हेलीकॉप्टर राइड भी शामिल है।

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के लिए देश विदेश से लोग शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रयागराज में महाकुंभ मेला 45 दिनों तक चलने वाला है। इस दौरान लोगों के लिए खास इंतजाम किए गए हैं। श्रद्धालुओं के लिए संगम में पवित्र स्नान के अलावा भी महाकुंभ को यादगार बनाने के लिए कई चीजें हैं। इन्हीं में से एक है, हेलीकॉप्टर राइड, जो श्रद्धालुओं को केवल 1296 रुपये में मिल जाएगी। जानें कैसे राइड के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया जा सकता है?

कम रुपयों में हेलीकॉप्टर राइड

महाकुंभ मेले में हेलीकॉप्टर राइड के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रद्धालु इस राइड को केवल 1296 रुपये में बुक कर सकते हैं। पहले इसकी कीमत 3000 थी, जिसको बाद में कम कर दिया गया। हेलीकॉप्टर का सफर 7 से 8 मिनट का होगा, जिसमें बैठकर श्रद्धालु मेले और पवित्र स्थल का अनोखे नजारे देख सकते हैं। हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन पवन हंस कर रहा है। अगर आप भी मेले में गए हैं तो कुछ स्टेप में यह राइड बुक कर सकते हैं।

कैसे बुक होगा हेलीकॉप्टर

सोशल मीडिया पर कुंभ में हेलीकॉप्टर राइड के वीडियो वायरल हो रहे हैं। जिसको देखकर कई लोगों के मन में इसमें बैठने की इच्छा होगी। अगर राइड बुक करना चाहते हैं तो ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले सरकारी वेबसाइट www.upstdc.co.in पर जाएं l वहां पर कौन सी तारीख चाहिए वह चुनें, इसके साथ ही समय भी सेलेक्ट करें। इसके बाद ऑनलाइन पेमेंट का ऑप्शन आएगा, जिसके लिए 1296 रुपये का पेमेंट कर दें।

लास्ट में ईमेल पर बुकिंग कन्फर्मेशन और टिकट से जुड़ी पूरी जानकारी भेज दी जाएगी। लेकिन टिकट की कीमत में मौसम और मांग के अनुसार बदलाव भी किया जा सकता है, इसके लिए पहले से शर्तें पढ़ लें।

यह भी पढ़ें:Realme कल ला रहा है ठंड में रंग बदलने वाला अनोखा फोन, सस्ते में मिलेंगे धांसू फीचर्स!

Check Also

Union Budget 2025: रुपये की सेहत सुधारने के लिए बजट में हो सकती है ये घोषणा

Rupee depreciation India: 1 फरवरी को पेश होने वाले आम बजट में रुपये की कमजोर …