Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ के फिनाले वीक में 3 फीमेल कंटेस्टेंट्स अपनी जगह बनाने में कामयाब हो गई हैं। इनके ऊपर फिर भी यही आरोप है कि ये तीनों दूसरों के सहारे आगे बढ़ी हैं।
Bigg Boss 18: का विनर 19 जनवरी को रिवील हो जाएगा। अभी फिलहाल शो में 7 कंटेस्टेंट्स बाकी हैं और फिर भी इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल हो रहा है कि ट्रॉफी किसके हाथ आएगी। इस बार कंटेस्टेंट्स के बीच इतना तगड़ा कम्पटीशन चल रहा है कि 2 नहीं बल्कि 3 लोगों को लेकर फैंस कन्फ्यूज हैं कि शो का विजेता कौन होगा? करण वीर मेहरा (Karan Veer Mehra), विवियन डिसेना (Vivian Dsena) और Rajat Dalal (Rajat Dalal) के बीच कांटे की टक्कर चल रही है।
फिनाले तक सहारा लेकर पहुंचीं तीनों फीमेल कंटेस्टेंट्स
हालांकि, अभी इस शो में 3 हसीनाएं भी हैं, जिन पर कई आरोप लग रहे हैं। ईशा सिंह (Eisha Singh), चुम दरांग (Chum Darang) और शिल्पा शिरोडकर (Shilpa Shirodkar) फिनाले वीक तक पहुंच गई हैं। आखिरी हफ्ते तक शो में टिके रहना कोई छोटी बात नहीं है, लेकिन इन तीनों के शो में योगदान पर आज भी उंगलियां उठ रही हैं। मीडिया हो या एविक्ट हुए कंटेस्टेंट्स या फिर जनता, हर कोई इन तीनों को लेकर एक ही बात कहता हुआ नजर आ रहा है कि ये तीनों दूसरों के पीठ पर चढ़कर फिनाले तक पहुंची हैं।
ईशा और शिल्पा का घर में नहीं है खुद का कोई वजूद?
ईशा को तो बार-बार यही कहा जाता है कि वो अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के सहारे शो में आगे बढ़ी हैं। अगर अविनाश को शो से हटा दिया जाए, तो ईशा का कोई वजूद ही नहीं रह जाएगा। ईशा वैसे भी चुगली के अलावा शो में कुछ नहीं करतीं। मीडिया ने भी ईशा से यही सवाल किया है कि उनका शो में क्या कंट्रीब्यूशन रहा है। शिल्पा को भी शुरुआत से यही कहा जा रहा है कि उनका गेम बेहद कमजोर है और उनकी गाड़ी इसलिए आगे बढ़ रही है क्योंकि वो करण और विवियन के कंधों पर सवार हैं।
क्या करण की मेहरबानी से चुम पहुंचीं फिनाले?
मां-बेटों वाला एंगल ही उनके फिनाले तक पहुंचने का कारण है। वहीं, चुम दरांग को भी साफ-साफ मीडिया ने यही कहा है कि करण के सहारे वो यहां तक आई हैं। दरअसल, चुम जब शो में आई थीं, तो उन्हें कोई जनता भी नहीं था और वो इतनी शांत रहती थीं कि लोगों को लगा था कि वो 2 हफ्ते भी इस शो में टिक नहीं पाएंगी। हालांकि, करण वीर मेहरा की मेहरबानी से चुम फिनाले वीक तक पहुंच ही गईं। करण के साथ लव स्टोरी वाला एंगल हो या फिर करण का खुद को छोड़कर चुम के लिए खेलना हो, इसमें फायदा सिर्फ चुम को हो रहा है।
यह भी पढ़ें:नाखूनों में ये संकेत विटामिन बी-12 की कमी के लक्ष्ण, न करें इग्नोर