Monday , January 13 2025

CES 2025: ये हाई-टेक चम्मच बढ़ाएगी खाने का स्वाद, BP पेशेंट या कम नमक खाने वालों के लिए बेस्ट

BP Patient Salt Solution: दुनिया के सबसे बड़े टेक शो में फिर एक बार कुछ ऐसा देखने को मिला है जिसने लाखों लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा है। दरअसल, इस टेक शो में इस बार एक हाई-टेक चम्मच पेश की गई है। चलिए इसके बारे में जानें…

CES 2025 Salt Spoon: दुनिया के सबसे बड़े टेक शो CES 2025 में इस बार इलेक्ट्रॉनिक्स में कुछ सबसे अजीबोगरीब और खास इनोवेशन देखने को मिले। इमोशनल रोबोट डॉग से लेकर बॉडी-स्कैनिंग हेल्थ मिरर तक कई गैजेट्स इस खास शो में पेश किए गए। इसी शो में किरिन इलेक्ट्रिक ने एक खास साल्ट स्पून पेश की गई जिसने काफी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा। जी हां, कंपनी ने एक हाई-टेक चम्मच पेश की है जो आपके खाने में सोडियम की मात्रा को कम रखते हुए भी आपकी जीभ को नमकीन स्वाद का अहसास दिलाती है। यानी ये हाई-टेक चम्मच खाने में नमक कम होने पर भी खाने का स्वाद बढ़ाएगी। चलिए इस खास इलेक्ट्रिक साल्ट स्पून के बारे में जानें…

इलेक्ट्रिक साल्ट स्पून कैसे काम करता है?

किरिन का ये खास चम्मच Salt Ions को वैज्ञानिक तरीके से बदलता है। यह टेक्नोलॉजी जीभ को बिना सोडियम के भी नमकीन स्वाद महसूस करा सकती है। कंपनी का कहना है कि ये चम्मच उन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है जो BP पेशेंट हैं या कम नमक डाइट फॉलो करते हैं। हालांकि इसकी कीमत कितनी होगी इसे लेकर अभी तक कंपनी ने कोई खुलासा नहीं किया है। ये प्रोडक्ट मार्केट में कब तक आएगा इसकी भी अभी कोई जानकारी नहीं है।

टेस्टिंग में चौंकाने वाले नतीजे

CES में इस हाई-टेक चम्मच को जॉन रीड ने टस्ट किया। उन्होंने बताया कि इस चम्मच के इस्तेमाल से खाने के स्वाद में थोड़ा बदलाव आया लेकिन ये काफी अच्छा था। रीड का कहना है कि ये गैजेट उन लोगों के लिए एक बेस्ट डिवाइस हो सकता है, जो अपने खाने में नमक कम रखना चाहते हैं, लेकिन स्वाद से बिलकुल समझौता नहीं करना चाहते।

गैजेट क्यों है इतना खास?

  • बिना सोडियम के अच्छा स्वाद: खास बात यह है कि ये चम्मच स्वाद बढ़ाते हुए भी आपकी हेल्थ का ख्याल रखता है।
  • इस्तेमाल में आसान: इतना ही नहीं इसे यूज करना भी काफी ज्यादा आसान है। इसे आप रेगुलर खाने के साथ यूज कर सकते हैं।
  • जबरदस्त इनोवेशन: ये इनोवेशन पूरी तरह से गेम चेंजर है जो स्वाद से समझौता किए बिना खाने में नमक को कम रखने में मदद करता है।

यह भी पढ़ें:क्या आप भी रोज खाते हैं कच्चा प्याज? एक्सपर्ट ने बताए फायदे-नुकसान

Check Also

Phishing Scam: PAN Card यूजर्स हो जाए सावधान! इन कस्टमर्स को स्कैमर्स बना रहे हैं निशाना

Fake IPPB Messages: एक नया पैन कार्ड स्कैम सामने आया है, जिसमें स्कैमर्स इंडिया पोस्ट …