Saturday , November 23 2024

कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan पड़ीं कमजोर, Bigg Boss 18 में Salman Khan के सामने रोने लगीं

Hina Khan Emotional After Meeting Salman Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने ‘बिग बॉस 18’ के सेट पर शिरकत की। वो सलमान खान से भी मिलीं, जिसके बाद वो काफी इमोशनल हो गईं।

Hina Khan Emotional After Meeting Salman Khan: ‘बिग बॉस 18’ के स्टेज पर सलमान खान से वीकेंड का वार पर टीवी एक्ट्रेस हिना खान मिलने आ रही हैं। कैंसर से जंग लड़ रहीं एक्ट्रेस की हिम्मत की खुद भाईजान ने भी तारीफ की। सलमान खान को अपने सामने देखकर हिना खुद को रोक ही नहीं पाईं और काफी इमोशनल हो गईं। उनके आंसू छलक पड़े। इस दौरान क्या कुछ हुआ है, चलिए आपको बताते हैं।

सलमान से मिलकर हिना खान रो पड़ीं

सलमान खान से मिलने के बाद हिना खान थोड़ी कमजोर पड़ गईं और भाईजान को गले लगाकर रोने लगीं। कैंसर से जूझ रहीं एक्ट्रेस अपनी बीमारी से डटकर सामना कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस टीवी के रिएलिटी शो बिग बॉस 18 के सेट पर पहुंची थीं। यहां हिना खान की हिम्मत की तारीफ सलमान खान करते हुए नजर आए। सलमान खान ने सबसे पहले हिना को फाइटर कहकर स्टेज पर वेलकम किया। इसके बाद सलमान खुद हिना का हाथ पकड़कर उन्हें मंच तक लेकर आए। इस दौरान हिना खान ने बिग बॉस से जुड़ी अपनी यादों को शेयर किया। हिना ने बताया कि उन्हें इस शो से क्या कुछ सीखने को मिला है।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

शो के मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है जिसे हिना खान ने भी अपने इंंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है। हिना खान का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हिना खान ने सलमान को मिलकर बताया कि उन्हें इस शो से काफी स्ट्रेंथ मिली है। वो शो से काफी मजबूत बनकर बाहर आई हैं। हिना की इस बात को सुनने के बाद सलमान खान कहते हैं कि आपने हर चैलेंज का बहुत स्ट्रॉन्ग रहकर सामना किया है, आप एक रियल फाइटर हो। सलमान की इस बात को सुनने के बाद हिना काफी इमोशनल हो जाती हैं और वो सलमान के सामने रोने लगती हैं। इसके बाद सलमान उन्हें हग करते हैं और ऐसे ही लड़ते रहने की ताकत देते हैं।

‘बिग बॉस 18’ को फॉलो कर रहीं हिना

हिना खान ने सेट से बाहर आने के बाद मीडिया से भी बातचीत की। मीडिया ने उनसे पूछ कि क्या आप ‘बिग बॉस’ के शो को फॉलो कर रही हैं जिसपर हिना ने कहा कि हां मैं देख रही हूं। इसके अलावा ‘बिग बॉस 18’ के टॉप 3 के सवाल पर हिना खान ने कोई जवाब नहीं दिया। ना ही हिना ने बताया कि इस सीजन उनका कौन फेवरेट है। अब हिना ने सेट पर जाकर घरवालों से भी बातचीत की है या फिर नहीं, इस बारे में तो नहीं पता चला है।

 

Check Also

Whatsapp के 17000 अकाउंट ब्लॉक! जानें भारत सरकार ने क्यों लिया फैसला?

Whatsapp Account Block: भारत सरकार ने 17 हजार से ज्यादा व्हाट्सऐप अकाउंट ब्लॉक कर दिए …