Sunday , June 16 2024

काशी में 1200 छात्र-छात्राओं ने बनाई मानव श्रृंखला

लोकसभा चुनाव को लेकर छात्र- छात्राओं ने मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से मानव श्रृंखला बनाई। इसमें 1200 छात्र- छात्राएं शामिल हुए।

लोकसभा चुनाव को लेकर वाराणसी समेत पूरे पूर्वांचल में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तमाम अभियान चलाए जा रहे हैं। स्कूलों, संगठनों व धार्मिक स्थानों पर भी मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह- तरह के उपाय किए जा रहे हैं। कहीं रंगोली तो कहीं पेंटिंग के जरिए मतदाताओं को उनके दायित्व को बताते हुए वोटिंग के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

वाराणसी में एक जून को मतदान होना है। ऐसे में जिले के विकास इंटर कॉलेज में बालिका खिलाड़ियों और अन्य छात्र- छात्राओं ने बुधवार को मतदान के लिए मानव श्रृंखला बनाई। इसमें 1200 छात्र-छात्राएं शामिल हुए। मानव श्रृंखला के जरिये छात्राओं ने ‘1 जून को काशी करेगा मतदान’ का स्लोगन लिखा।

इससे पहले नमो घाट पर एक छात्र ने रेत से ईवीएम बनाकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया था। शहर में ऐसे तमाम छात्र-छात्राएं हैं, जो मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।

Check Also

उत्तराखंड: भीषण गर्मी के बीच लोगों को बिजली कटौती से मिलेगी राहत

राज्य में यूजेवीएनएल पांच नए हाइड्रो प्रोजेक्ट लगाने जा रहा है। करीब 955 करोड़ सालाना …