Friday , November 1 2024

फरवरी में होंगी उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं

उत्तराखंड बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में पढ़ने वाले 10वीं, 12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए अहम सूचना है। बोर्ड की ओर से हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का आयोजन फरवरी में कराया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल 2024 में फरवरी के अंतिम सप्ताह में 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। वहीं, जल्द ही डिटेल्ड शेड्यूल जारी होने की उम्मीद है। इसके अलावा, प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में आयोजित की जाएंगी।        

मीडिया रिपोर्ट में उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की सचिव नीता तिवारी के हवाले से कहा गया है कि फरवरी में परीक्षाएं आयोजित करने के बाद 30 अप्रैल तक नतीजों का एलान भी कर दिया जाएगा। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही टाइमटेबल भी रिलीज कर दिया जाएगा। हालांकि, परीक्षार्थी इस बात को न भूलें कि अभी तक बोर्ड की ओर से एग्जाम, डेटशीट या फिर रिजल्ट को लेकर कोई आधिकारिक सूचना रिलीज नहीं की गई है और इसलिए उन्हें सटीक डेट की जांच करने के लिए पोर्टल Ubse.uk.gov.inपर विजिट करते रहना चाहिए।                  

उत्तराखंड बोर्ड डेटशीट में ये विवरण होंगे शामिल              

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं के टाइमटेबल में नाम सहित विषय कोड, यूके बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा तिथियां 2024, परीक्षा का दिन, परीक्षा का समय विद्यार्थियों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश सहित अन्य डिटेल्स शामिल होंगे।         

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइमटेबल डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स               

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं, 12वीं टाइमटेबल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले स्टूडेंट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://ubse.uk.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिख रहे डेटशीट लिंक पर क्लिक करें। अब आपके सामने पीडीएफ खुलकर आ जाएगा। इसकी जांच करें और फिर उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

Check Also

उत्तराखंड में ऐसे मना भारत की जीत का जश्न

भारत ने जैसे ही टी-20 वर्ल्ड कप जीता राजधानी देहरादून में घंटाघर, कोटद्वार में झंडा …