Monday , September 16 2024

आईसीसी वनडे विश्व कप 2023: भारतीय टीम ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास

भारतीय टीम ने आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के 37वें मैच में साउथ अफ्रीका को 243 रन से हराकर इस विश्व की लगातार आठवीं जीत हासिल की। भारत की इस मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही कमाल की रही।          

विराट कोहली के रिकॉर्ड 49वें शतक के दम पर भारत ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी और 50 ओवर में 5 विकेट पर 326 रन बनाए। किंग कोहली का बल्ला जमकर गरजा। उन्होंने अपने जन्मदिन को बेहद ही यादगार बनाते हुए 101 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली। वहीं, उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 77 रन बनाए।            

इसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम ने 27.1 ओवर में 83 रन बनाकर ढेर हो गई। भारतीय टीम की तरफ से रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। मोहम्मद शमी को 2 और कुलदीप को भी 2 सफलता मिली। इस मैच में जीत हासिल कर भारत ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में एक गजब का कारनामा कर दिखाया।         

Team India ने 20 साल बाद दोहराया इतिहास                               

दरअसल, भारतीय टीम ने 20 साल बाद वर्ल्ड कप में लगातार आठवीं जीत हासिल की हैं। इससे पहले टीम इंडिया ने साल 2003 विश्व कप में 8 मैच मेंलगातार 8 मैच जीते थे। इस मामले में ऑस्ट्रेलियाई टीम सबसे टॉप पर हैं, जिन्होंने साल2003, 2007 में लगातार 11 मैच जीते हैं। वहीं, भारतीय टीम ने इस विश्व कप में लगातार आठ मैच जीतने के मामले में न्यूजीलैंड की बराबरी की, जिन्होंने ये कमाल 2015 विश्व कप में किया था।    

Virat Kohli ने जड़ा 49वां शतक, महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी की

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में रिकॉर्ड 49वां शतक जड़ा। कोहली ने वनडे करियर का 49वां शतक जड़ा। उन्होंने 101 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें 10 चौके लगाए। इस दौरान उन्होंने महान सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड की बराबरी की। वहीं, रोहित शर्मा ने 24 गेंदों पर 40 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। श्रेयस अय्यर ने भी 77 रन बनाए। वहीं, रवींद्र जडेजा 15 गेदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे।

Check Also

टीम इंडिया के चैंपियन बनते ही ‘हिटमैन’ ने अपने नाम किए ये 3 वर्ल्ड रिकॉर्ड

रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने 17 साल से चले आ रहे टी20 …