भारत के गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट किया और बाद में रोहित शर्मा (86) व श्रेयस अय्यर (अविजित 53) के अर्धशतकों की मदद से 30.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। लगातार तीसरी जीत प्राप्त करके रोहित की सेना सेमीफाइनल के मैदान की ओर बढ़ चली है। भारत की अगली भिड़ंत बांग्लादेश से होगी।
वैसे तो किसी भी क्षेत्र में पाकिस्तान, हमारे देश के सामने नहीं टिकता, लेकिन कहते हैं कि क्रिकेट में कुछ भी हो सकता है..हालांकि शनिवार को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के लिए ऐसा कुछ नहीं हुआ और भारत ने पड़ोसी देश की टीम को हवा में उड़ाकर तहस-नहस कर दिया।
बड़ी बाउंड्री, खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण और बाबर आजम की बल्लेबाजी का हौवा बौना साबित हुआ। भारतीय टीम ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी का ऐसा अनोखा संगम दिखाया कि दुनियाभर में मौजूद 1.5 अरब से ज्यादा भारतीयों का सीना एक बार फिर गर्व से चौड़ा हो गया। इस जीत ने भारतीयों को नवरात्रि से पहले सुख की रात्रि मनाने का मौका दिया।
सेमीफाइनल की तरफ बढ़ाए कदम
भारत के गेंदबाजों ने पहले पाकिस्तान को 42.5 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट किया और बाद में रोहित शर्मा (86) व श्रेयस अय्यर (अविजित 53) के अर्धशतकों की मदद से 30.3 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर जीत हासिल कर ली। लगातार तीसरी जीत प्राप्त करके रोहित की सेना सेमीफाइनल के मैदान की ओर बढ़ चली है।
मैदान में गूंजा इंडिया- इंडिया का नारा
रोहित ने 2019 वनडे विश्व कप में भी पाकिस्तान के विरुद्ध 113 गेंदों पर 140 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में भारत ने तो नंबर वन टीम की तरह प्रदर्शन किया, लेकिन पाकिस्तान कहीं से भी दुनिया की दूसरे नंबर की टीम नहीं दिखी। भारतीय टीम के अद्भुत, आश्चर्यजनक और अकल्पनीय प्रदर्शन को देखकर स्टेडियम में सिर्फ एक ही शब्द सुनाई दे रहे था, इंडिया-इंडिया..।
36 रन पर गिरे 8 विकेट
मैच शुरू होने से पांच घंटे पहले ही स्टेडियम के बाहर दर्शकों का जमावड़ा लग गया था और जब पाकिस्तान ने सिर्फ दो विकेट के नुकसान पर 155 रन बना लिए थे तब भी भारतीय प्रशंसकों के हौसले बुलंद थे। मैदान के अंदर लहरा दो..लहरा दो..सरकशी का परचम लहरा दो..बज रहा था। इसके बाद अगले 36 रनों पर आठ पाकिस्तानी विकेट गिर गए।
जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने दो-दो विकेट लिए। इनका प्रदर्शन इतना अच्छा था कि रोहित ने शार्दुल को सिर्फ दो ही ओवर करवाए।
गजब की गेंदबाजी
नई गेंद संभालने वाले सिराज और हार्दिक पांड्या ने 73 रन पर दो विकेट ले लिए। इसके बाद कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने तीसरे विकेट के लिए 82 रन जोड़ डाले लेकिन 30वें ओवर में सिराज ने बाबर को आउट करके पाकिस्तान की नींव में पड़ी सरिया ही उखाड़ दी।
कुलदीप यादव ने सऊद शकील और इफ्तिखार अहमद को एक ही ओवर में आउट करके पाकिस्तानियों की कमर तोड़ दी। इसके बाद बुमराह ने रिजवान को आफ कटर पर आउट किया। बाकी बचा काम जडेजा और पांड्या ने कर दिया।