Thursday , January 2 2025

उन्‍नाव में पत्‍नी की हत्‍या के आरोप‍ित पत‍ि ने 24 घंटे बाद ट्रेन के आगे कूदकर दी जान

टोटका करने के शक पर पत्नी किशनदुलारी की हत्या के 24 घंटे बाद पति ने भी ट्रेन से कटकर जान दे दी। कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस ने शव की पहचान करा स्वजन को जानकारी दी है। सदर क्षेत्र में नवीन मंडी के पीछे इब्राहिम बाग में रहने वाले नन्हकऊ लोध का सोमवार रात 65 वर्षीय पत्नी किशन दुलारी से झगड़ा हो गया था। देर रात नन्हकऊ ने घर में लेटे बेटे आशीष के कमरे की कुंडी बाहर से बंद की और ईंट व चाकू से पत्नी किशनदुलारी के सिर पर हमला कर हत्या कर दी थी। बेटे मुन्नू ने पुलिस को बताया था कि नन्हकऊ को शक था कि उसकी पत्नी किशनदुलारी ने टोटका करा दिया है, जिससे वह बीमार रहता है। इसी शक पर हत्या कर दी। मुन्नू की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपित नन्हकऊ की गिरफ्तारी के लिए दबिश देनी शुरू की थी। मंगलवार देर रात उन्नाव रायबरेली क्रासिंग से 100 कदम दूरी पर हत्यारोपित नन्हकऊ ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। आरपीएफ की सूचना पर सदर कोतवाल राजेश पाठक ने जांच की। दाहिने हाथ में नन्हकऊ का नाम देख शव की पहचान की और स्वजन को जानकारी दी।

Check Also

Maha Kumbh 2025: एक बार में 100 साल के कल्पवास का फल, जानें महत्व और प्रयागराज के प्रमुख घाटों की पौराणिक कथाएं

Maha Kumbh 2025: कल्पवास क्या है? इसका महत्त्व क्या है और किन किन घाटों पर …