Monday , January 6 2025

Samsung Galaxy F14 5G स्मार्टफोन भारत में 24 मार्च को होगा लॉन्च

सैमसंग भारतीय बाजार में एक नया एफ-सीरीज स्मार्टफोन – Samsung Galaxy F14 5G लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। फॉर्मल अनाउंसमेंट के अनुसार, अपकमिंग एफ-सीरीज स्मार्टफोन देश में 24 मार्च को अपनी शुरुआत करेगा। लॉन्च से पहले, सैमसंग ने फ्लिपकार्ट माइक्रो-साइट के माध्यम से अपकमिंग गैलेक्सी F14 5G के कुछ खास स्पेसिफिकेशंस का खुलासा कर दिया है। अब, लेटेस्ट डेवलपमेंट में, टिपस्टर योगेश बराड़ ने Samsung Galaxy F14 5G भारत की कीमत का खुलासा किया है। भारत में इतनी होगी नए 5G सैमसंग फोन की कीमत कीमत के साथ-साथ, टिपस्टर ने अपकमिंग एफ-सीरीज स्मार्टफोन के कुछ प्रमुख स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया है। टिपस्टर का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन 6GB+128GB वेरिएंट की बॉक्स प्राइस 17,999 रुपये होगी और यह 14,000 रुपये या 15,000 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। आइए सैमसंग गैलेक्सी F14 5G स्पेसिफिकेशन पर करीब से नजर डालें। सैमसंग गैलेक्सी F14 5G के बेसिक स्पेसिफिकेशन सैमसंग ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग गैलेक्सी F14 5G में 6.6 इंच का डिस्प्ले पैनल होगा, जिसमें फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन होगा। डिस्प्ले पैनल में वॉटरड्रॉप नॉच और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन होने की भी पुष्टि की गई है। टिपस्टर कहते हैं कि डिवाइस में एक एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसमें 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट होगा। सैमसंग ने पहले ही खुलासा कर दिया है कि अपकमिंग एफ-सीरीज स्मार्टफोन ऑक्टा-कोर Exynos 1330 प्रोसेसर और 12 जीबी तक रैम (रैम प्लस समेत) से लैस होगा। ब्रांड ने यह भी पुष्टि की है कि गैलेक्सी F14 5G में 13 5G बैंड का सपोर्ट मिलेगा। टिपस्टर का दावा है कि सैमसंग गैलेक्सी F14 5G को 4GB और 6GB मेमोरी कॉन्फिगरेशन में पेश किया जाएगा और इसमें 128GB ऑनबोर्ड स्टोरेज की सुविधा होगी। सैमसंग ने यह भी पुष्टि की है कि अपकमिंग गैलेक्सी F14 5G स्मार्टफोन वनयूआई 5.0 को बूट करेगा, जो एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड है। ब्रांड अपकमिंग एफ-सीरीज स्मार्टफोन के लिए दो एंड्रॉइड वर्जन अपग्रेड का भी वादा कर रहा है। कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी F14 5G पर 6000mAh बैटरी यूनिट और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट की मौजूदगी का भी खुलासा किया है। टिपस्टर का दावा है कि कंपनी हाल ही में लॉन्च हुए बजट हैंडसेट की तरह चार्जिंग ब्रिक्स को रिटेल बॉक्स में बंडल नहीं करेगी। इसलिए यूजर्स को इसे अलग से खरीदना होगा। Samsung Galaxy F14 5G में डुअल-रियर कैमरा सेटअप होने की पुष्टि की गई है। टिपस्टर ने खुलासा किया कि डिवाइस पर प्राइमरी रियर शूटर 50 मेगापिक्सेल कैमरा होगा जिसके साथ 2 मेगापिक्सेल सेकेंडरी सेंसर होगा। सेल्फी के लिए,  अपकमिंग एफ-सीरीज स्मार्टफोन को 13 मेगापिक्सेल का फ्रंट स्नैपर पेश करने के लिए इत्तला दी गई है।

Check Also

दरभंगा में पुलिस टीम पर हमला, हथियार छीनने की कोशिश, दरोगा समेत कई घायल

Bihar Darbhanga News : बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है। आरोपी …