Thursday , January 2 2025

फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को APPLE iPhone 12 mini पर फ्लैट लगभग 10,000 रुपये की दे रहा छूट …

ऐपल लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। शॉपिंग प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट अपने यूजर्स को APPLE iPhone 12 mini पर फ्लैट लगभग 10,000 रुपये की छूट दे रही है। इसके अलावा, फोन पर आपको SBI क्रेडिट कार्ड से लेनदेन करने पर 10 पर्सेंट तक 1,000 रुपये की छूट और पुराने फोन के बदले भारी एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। मिल रहा 27,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर बता दें कि फ्लिपकार्ट पर फोन की MRP 59,900 रुपये है। लेकिन इस छूट के बाद फोन की कीमत 49,999 रुपये हो जाती है। वहीं फोन पर 27,000 रुपये तक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। अगर आपको एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिलता है तो फोन की कीमत 22,999 रुपये हो सकती है। ध्यान दें कि एक्सचेंज ऑफर का लाभ आपके पुराने फोन के कंडीशन पर डिपेंड करता है। A14 बायोनिक चिपसेट से लैस है फोन  ऐपल के इस फोन में 5.4 इंंच का सुपर रेटिना XDE डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन की धूल और मिट्टी से सुरक्षा के लिए IP68 वाटर रेसिस्टेंस भी दिया गया है। जबकि फोन को पॉवर देने के लिए इसमें प्रोसेसर के तौर पर A14 बायोनिक चिपसेट दिया गया है। फोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। 4K में कर सकते हैं रिकॉर्डिंग दूसरी ओर फोन में 12MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस दिया गया है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए फोन में 12MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। फोन के सेल्फी कैमरा में नाइट मोड भी दिया गया है जिससे आप 4K डॉल्बी विजन HDR रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं।

Check Also

Car में हीटर चलाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, गैस का चैंबर बन सकती है गाड़ी

किन कार में हीटर का इस्तेमाल करना कई बार आपकी सेहत पर भी बुरा असर …