एक बार फिर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष बने खीरू महतो…
राज्यसभा सांसद खीरू महतो एक बार फिर जदयू के प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। रविवार को उनका निर्वाचन निर्विरोध हुआ। प्रदेश जदयू कार्यालय में राज्य परिषद के सदस्यों एवं नवनिर्वाचित जिला अध्यक्षों की बैठक के बाद उनके निर्वाचन पर मुहर लगी। राज्य निर्वाचन पदाधिकारी अनिल सिंह ने उन्हें निर्वाचन प्रमाणपत्र सौंपकर विधिवत अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की।
राष्ट्रीय नेतृत्व पर खरा उतरने की बात कही
नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो ने सभी का आभार प्रकट करते हुए राष्ट्रीय नेतृत्व कि अपेक्षाओं पर खरा उतारने की बात कही। उन्होंने कहा कि झारखंड में जदयू को एक नंबर की पार्टी बनाना है। जिन विधानसभा में दस हजार सदस्य होंगे, वहां से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे। संगठन के साथ संघर्ष करने वाले लोगों को चुनाव में पार्टी टिकट देगी। उन्होंने कहा की गौतम सागर राणा के पार्टी में शामिल होने से उन्हें बहुत खुशी है।
लोगों के बीच जाकर नीतीश का संदेश पहुंचाएंगे
पूर्व विधायक और पार्टी के वरिष्ठ नेता गौतम सागर राणा ने कहा कि एटम बम से ज्यादा ताकतवर देश के नागरिकों की एकता होती है। भाजपा-आरएसएस के द्वारा देश में संकट फैलाया जा रहा है और इस संकट से उबरने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काम कर रहे हैं। सांप्रदायिकता को लेकर नीतीश कुमार ने युद्ध छेड़ दिया है। उन्होंने कहा कि सद्भावना रथ के माध्यम से झारखंड के आवाम के बीच संगठन के लोग जाएँगे और पार्टी के नीति सिद्धांत के बारे में बताएंगे।