Thursday , March 28 2024

17 लाख दीयों से आज सजाई जाएगी राम की नगरी अयोध्या, पढ़े पूरी ख़बर

अयोध्या  में होने वाले दीपोत्सव में शनिवार की दोपहर तक 17 लाख दीये लगा दिए जाएंगे। दीपोत्सव को सफल बनाने के लिए 22 हजार स्वयंसेवकों की ड्यूटी लगाई गई है। 37 घाटों पर दीयों को सजाने का काम शुरू कर दिया गया है। इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दीपोत्सव में भाग लेंगे। शुक्रवार को राम की पैड़ी के घाटों से दीयों को बिछाने का काम शुरू कर दिया गया। विवि परिसर से बसों से स्वयंसेवकों को लाया गया। यहां घाट समन्वयकों की देखरेख में दीये लगाए जा रहे हैं।
दीपौत्सव नोडल अधिकारी व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो. अजय प्रताप सिंह ने बताया कि  सभी स्वयंसेवक दीपोत्सव पहचान-पत्र के साथ घाट पर उपस्थित रहेंगे। बिना पहचान पत्र के स्वयंसेवकों को प्रवेश नहीं दिया जायेगा। दूसरे के पहचान-पत्र लेकर चलने पर कार्रवाई की जाएगी।  वहीं दूसरी ओर घाट संख्या दस पर राम दरबार व रामायण कालीन आकृतियां उकेरी गई है। 22 अक्टूबर को गिनीज बुक की टीम  बिछाये गये दीयों की गणना करेगी। यह कार्य घाट समन्वयकों व ग्रुप लीडर की उपस्थिति में किए जाएंगे। नोडल अधिकारी ने बताया कि 23 अक्तूबर को उत्तर प्रदेश सरकार के दिए गए 15 लाख दीयों के जलाने का लक्ष्य बहुत आसानी से पूरा करेंगे। इसके लिए स्वयंसेवकों द्वारा 17 लाख दीपों को लगाया व जलाया भी जाएगा। जगह-जगह लगी एलईडी स्क्रीन अयोध्या की सड़कों को लोक निर्माण विभाग द्वारा गड्ढामुक्त किया जा रहा है। रंगाई पुताई इत्यादि का काम दिनरात चल रहा है।  मंडलायुक्त नवदीप रिणवा, जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि दीपोत्सव के पूर्व प्रमुख स्थानों पर एलईडी स्क्रीन भी लगाई जा रही, जिससे आयोजन स्थल से दूर भी लोग यहां के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रर्म देख सकें। रामघाट चौराहा, कारसेवकपुरम चैराहा, दन्तधावनकुण्ड चैराहा, टेढ़ीबाजार चौराहा, उदया चैराहा, रानोपाली तिराहा, अशर्फी भवन पोस्ट आफिस तिराहा, छोटी छावनी तिराहा, हनुमानगढ़ी तिराहा, बेनीगंज तिराहा, साहबगंज तिराहा, रीडगंज तिराहा, गुदड़ी बाजार तिराहा, चौक बाजार, फतेहगंज चैराहा, मकबरा तिराहा, नाकाचुंगी, प्रयागराज रोड चौराहा, रायबरेली रोड चौराहा, देवकाली बाईपास चौराहा, देवकाली तिराहा, पुष्पराज चौराहा सिविल लाइन, गांधी पार्क चौराहा एवं हनुमानगढ़ी चौराहा, अयोध्या कैंट में एलईडी स्थापित की जायेगी। नगर निगम, साकेत पेट्रोल पंप, राम की पैड़ी, भजन संध्या स्थल, जिला चिकित्सालय, बस स्टैण्ड आदि स्थानों के पास फिक्स एलईडी स्थापित है।  

Check Also

उत्तराखंड: लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में सीएम धामी का डीडीहाट में रोड शो

डीडीहाट में सीएम धामी ने लोकसभा प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो किया। मुख्यमंत्री पुष्कर …