पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को कवर करने के लिए पत्रकारों से माँगा गया ‘चरित्र प्रमाण पत्र’
दशहरे के मौके पर कई सौगातें देने हिमाचल आ रहे पीएम नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम को कवर करने के लिए पत्रकारों को सुरक्षा पास के लिए एक चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है। जिला प्रशासन के इस आदेश ने एक बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है। राज्य में 24 सितंबर को होने वाली आखिरी रैली खराब मौसम के कारण रद्द होने के बाद सभी की निगाहें बुधवार को होने वाली प्रधानमंत्री की यात्रा पर टिकी हैं।
न केवल प्राइवेट न्यूज चैनल, प्रिंट और डिजिटल मीडिया से जुड़े पत्रकारों के लिए, बल्कि ऑल इंडिया रेडियो (AIR) और दूरदर्शन के प्रतिनिधियों को भी ‘चरित्र सत्यापन’ के प्रमाण पत्र लाने के लिए कहा गया है। इसे लेकर पुलिस ने 29 सितंबर 2022 को एक आधिकारिक अधिसूचना भी जारी की थी। अधिसूचना में जिला जनसंपर्क अधिकारी (डीपीआरओ) को सभी प्रेस संवाददाताओं, फोटोग्राफरों, वीडियोग्राफरों और दूरदर्शन और आकाशवाणी की टीमों की सूची के साथ-साथ उनके ‘चरित्र सत्यापन का प्रमाण पत्र’ भी देने को कहा गया है।
अधिसूचना में कहा गया है, ‘चरित्र सत्यापन का प्रमाण पत्र पुलिस उपाधीक्षक, सीआईडी, बिलासपुर के कार्यालय द्वारा दिया जाएगा। रैली या बैठक में पत्रकारों के जाने का फैसला इस कार्यालय द्वारा किया जाएगा।’ पुलिस अधिसूचना पर प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता पंकज पंडित ने कहा कि पत्रकारिता में अपने 22 साल के करियर में, वह पहली बार इस तरह की ‘विचित्र’ अधिसूचना देख रहे हैं।
विपक्ष ने की निंदा
पंडित ने कहा, ‘मोदी जी पहली बार राज्य का दौरा नहीं कर रहे हैं। चरित्र प्रमाण पत्र पेश करने की मांग अपमानजनक है और मीडिया की गतिविधियों पर अंकुश लगाने की कोशिश है।’ हिमाचल कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता नरेश चौहान ने भी प्रशासन की इस अधिसूचना की निंदा की और कहा कि यह कदम मीडिया की स्वतंत्रता के खिलाफ है।
डीपीआरओ बोले- चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य
दूसरी ओर डीपीआरओ बिलासपुर ने सुरक्षा पास जारी करने के लिए आधिकारिक पहचान पत्र स्वीकार करने से इनकार करते हुए कहा कि इसके लिए चरित्र प्रमाण पत्र अनिवार्य है। डीपीआरओ कुलदीप गुलेरिया ने कहा, ‘यह औपचारिकता सभी के लिए अनिवार्य है। एसपी और सीआईडी चरित्र सत्यापन के प्रमाण पत्र मांग रहे हैं।’ हैरान करने वाली बात यह है कि जहां एक ओर पत्रकारों से चरित्र सत्यापन के प्रमाण पत्र मांगा जा रहा है, वहीं रैली में शामिल होने के लिए लाए जाने वाले हजारों लोगों को किसी तरह के पहचान प्रमाण की जरूरत नहीं होगी।
हिमाचल में एम्स का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वह बिलासपुर में नवनिर्मित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक इस दौरान मोदी 3,650 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। पीएमओ ने बताया कि प्रधानमंत्री पांच अक्तूबर को 11.30 बजे बिलासपुर में एम्स का उद्घाटन करेंगे। इस एम्स की अधारशिला प्रधानमंत्री मोदी ने ही 2017 में रखी थी। उद्घाटन व शिलान्यास करने के बाद एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री कुल्लू दशहरा समारोह में भी शिरकत करेंगे। प्रधानमंत्री जिन परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे उनमें पिंजोर से नालागढ़ के बीच 31 किलोमीटर लंबे राष्ट्रीय राजमार्ग को चार लेन बनाया जाना भी शामिल है। अन्य प्रोजेक्ट की नींव भी रखेंगे।