Friday , January 3 2025

उपराष्ट्रपति आज करेंगे खाटू श्याम के दर्शन, ये है पूरा शेड्यूल

उपराष्ट्रपति बनने के बाद जगदीप धनखड़ पहली बार आज अपने गृह राज्य राजस्थान कै दौरे पर है। जगदीप धनखड़ आज 8 सितंबर को पहली बार राजस्थान के दौरे आए हैं। सुबह 9 बजे झुंझुनू स्थित अपने पैतृक गांव किठाना पहुंचे। उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर गांव में उत्साह का माहौल है। किठाना सहित जोडीया मंदिर में भी सजावट की गई है। परिवारिक मित्र बेहद उत्साहित है। उल्लेखनीय है कि धनखड़ परिवार का हमेशा से ही जोडीया बालाजी में आस्था रहा है। उपराष्ट्रपति हेलिकाॅप्टर से दो बजे खाटू श्याम जी आएंगे। बाबा श्याम के दरबार में पूजा अर्चना करेंगे। नगरपालिका की सरकारी पार्किंग में 3 हैलीपेड बनाए गए है। सीकर जिला कलेक्टर और एसपी ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए है।

स्कूल भवन का शिलान्यास करेंगे

कार्यक्रम के अनुसार जगदीप धनखड़ सबसे पहले हेलीपैड से जोडीया मंदिर जाएंगे। वहां विषेश पूजा-अर्चना, ज्योत व आरती लेकर वे किठाना के ठाकुर जी मंदिर में दर्शन करेंगे। ग्रामीणों के अनुसार ये दोनों ही मंदिर करीब 300 साल पुराने हैं। ठाकुर जी मंदिर का जीर्णोद्धार भी उपराष्ट्रपति धनखड़ ने ही करवाया है।  मंदिरों में दर्शन के पश्चात वे किठाना स्कूल में स्कूल भवन का शिलान्यास करेंगे। उसके बाद वहां से अपने फार्म हाउस के पास स्थित चौक जाएंगे। जहां उनका नागरिक अभिन्दन किया जाएगा।

खाटू श्याम जी का करेंगे दर्शन

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सीकर जिले के खाटूश्याम जी मंदिर जाएंगे। कस्बे में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 8 सितंबर के दौरे को लेकर जयपुर रेंज आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने बुधवार को खाटूश्याम जी पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सुरक्षा को लेकर निर्देशित किया। आईजी उमेश चंद्र दत्ता ने सरकारी पार्किंग में बनी हेलीपैड, श्याम वाटिका का निरीक्षण कर, मंदिर मार्ग, मंदिर परिसर, सेफ हाउस, कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया।

 

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …