Friday , January 3 2025

उत्तराखंड 6 से 9 सितम्बर तक तेज़ बारिश होने की आशंका, विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

उत्तराखंड में मंगलवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि व तीव्र बौछार की संभावना है।मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में छह और नौ सितम्बर को बारिश को लेकर येलो अलर्ट रहेगा। सात व आठ को पर्वतीय जिलों व कुमाऊं मंडल के कुछ पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। नौ को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने व तीव्र बौछार पड़ सकती है। दून में भी मंगलवार को कुछ क्षेत्रों में गर्जन वाले बादल विकसित होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 33 व न्यूनतम 23 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

Check Also

UP में हाड़ कंपाने वाली सर्दी, बिहार में बर्फीली हवाओं ने किया नए साल का स्वागत, पढ़ें IMD का अपडेट

Weather Forecast: यूपी और बिहार में अगले कुछ दिनों में ठंड के तेवर और ज्यादा …