Tuesday , January 7 2025

सस्ता हुआ बिहार में कॉमर्सियल गैस सिलेंडर

सरकारी तेल एवं गैस कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में । हालांकि इससे आम घरेलू उपभोक्‍ताओं को राहत नहीं मिलने वाली। क्‍योंकि घरेलू रसोई गैस की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर एलपीजी के दाम में संशोधन किया है । हालांकि, इससे आम घरेलू उपभोक्‍ताओं को कोई राहत नहीं मिलने वाली है क्योंकि घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है बल्कि, कॉमर्सियल सिलेंडर के दाम में कमी की गई है। सितम्बार माह में  व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की कमी आई है। इस बीच घरेलू सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राज्य में 19 किलोग्राम व्यवसाई की गैस सिलेंडर पहले 2250 रुपए में मिलती थी। नई दर के मुताबिक घरेलू सिलेंडर अब 2150 रुपए में मिलेंगे। तेल कंपनियों द्वारा की गई कमी गुरुवार सुबह 6:00 बजे से प्रभावी हो गया है। 14.2 किलोग्राम घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत यथावत बनी हुई है। घरेलू गैस सिलेंडर कि पटना में कीमत 1151 रुपए है। बढ़ती महंगाई में लोग घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कमी किए जाने की उम्मीद कर रहे थे। उन लोगों को झटका लिगा है। सब्सीडी खत्म हो जाने के बाद कम कमाई करने वाले परिवारों के लिए सिलेंडर का दाम मुश्किल पैदा करने वाला है। लेकिन, मजबूरी में अधिक दाम देकर भी इसका उठाव किया जा रहा है। सिलेंडर के मौजूदा दाम 14.2 किलो, लाल सिलेंडर – 1151 रुपए 19  किलो,  ब्लू कॉमर्सियल सिलेंडर- 2150 रुपए

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …