Friday , April 26 2024

बिहार के इन शहरों में घटे पेट्रोल डीजल के दाम

तेल कंपनियों ने बिहार के कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें कम की हैं। मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया, हाजीपुर, औरंगाबाद, गोपालगंज, लखीसराय समेत अन्य शहरों में पेट्रोल-डीजल सस्ता हुआ है। राजधानी पटना में बुधवार को तेल के दाम स्थिर हैं। वहीं, भागलपुर समेत कुछ अन्य जिलों में तेल के दाम में हल्का इजाफा हुआ है। मुजफ्फरपुर में पेट्रोल 3 पैसे और डीजल 2 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ। गया में पेट्रोल के दाम में 21 पैसे और डीजल में 20 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई। पूर्णिया में पेट्रोल-डीजल के भाव में 11 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है। इसके अलावा समस्तीपुर, हाजीपुर, सीतामढ़ी, बेतिया, लखीसराय, किशनगंज, भभुआ, जहानाबाद, गोपालगंज, आरा, बेगूसराय, औरंगाबाद और अरवल में भी तेल सस्ता हुआ है। हालांकि भागलपुर में पेट्रोल 86 पैसे और डीजल 80 पैसे प्रति लीटर की दर से महंगा हो गया। इसके अलावा बांका, बक्सर, खगड़िया, मुंगेर, नवादा, सासाराम, सहरसा और सुपौल में भी तेल के दाम में बढ़ोतरी हुई है। राजधानी पटना , जमुई और शिवहर में पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

Check Also

चारधाम यात्रा: ऋषिकेश में श्रद्धालुओं ने किए गाडू घड़ा तेल कलश यात्रा दर्शन

ऋषिकेश में तेल कलश गाडू घड़ा यात्रा के दर्शन के लिए श्रद्धलाुओं की भारी उमड़ी। …