Thursday , January 9 2025

योगी सरकार का एक्शन मोड, 4 जिलों के CDO समेत 13 आईएएस अफसरों का हुआ ट्रान्सफर

यूपी की योगी आदित्‍यनाथ सरकार ने सोमवार की देर रात 12 प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों को प्रमोशन के साथ ही कुल 15 आईपीएस अधिकारियों का ट्रांसफर कर दिया था। मंगलवार की देर रात चार मुख्य विकास अधिकारियों समेत 13 आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। वहीं शिकायतों के बाद आगरा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अजय कुमार द्विवेदी को भी हटाते हुए एपीसी ब्रांच में विशेष सचिव बना दिया गया है।   दीक्षा जैन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हरदोई से सीडीओ फिरोजाबाद, जुनैद अहमद सीडीओ झांसी, गुंजन द्विवेदी सीडीओ कुशीनगर और अनुराज जैन सीडीओ अंबेडकरनगर बनाए गए हैं। विपिन कुमार जैन विशेष सचिव भूतत्व एवं खनिकर्म, जगदीश को अपर प्रबंध निदेशकमेडिकल सप्लाई कार्पोरेशन बनाया गया है। चर्चित गौड़ को आगरा विकास प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया है। मधुसूदन नागराज हुल्गी विशेष सचिव एपीसी ब्रांच, शैलश कुमार उपाध्यक्ष एमडीए बनाए गए हैं। निशा सचिव भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड, आलोक कुमार सचिव यूपीपीएससी बनाए गए हैं। खेमपाल सिंह का सचिव लोक सेवा आयोग किया गया तबादला निरस्त कर दिया गया है। वह अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक प्रशासन सहकारिता बने रहेंगे।

Check Also

Mahakumbh 2025 के लिए झांसी रेलवे कारखाने में किए जा रहे तैयार 100 नए कोच, जानें क्या होगा खास

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होगा। …