Tuesday , January 7 2025

Vivo ने लॉन्च किया अपने ये जबरदस्त स्मार्टफोन

Vivo ने अपने दमदार स्पेसिफिकेशन और सुंदर दिखने वाले बजट स्मार्टफोन Vivo Y22s को लॉन्च कर दिया है। Y-सीरीज का यह नया स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट से लैस है। फोन में सामने की तरफ एक टियरड्रॉप नॉच के साथ एक HD+ डिस्प्ले है और फोटोग्राफी कि लिए इसमें 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा है। चलिए डिटेल में बताते हैं नए Vivo Y22s की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के बारे में सबकुछ…

सबसे पहले जान लेते हैं Vivo Y22s में क्या है खास
Vivo Y22s में 6.55 इंच का एलसीडी पैनल है जो 720×1612 पिक्सल का एचडी+ रेजोल्यूशन प्रोड्यूस करता है। स्क्रीन में 20.1:9 आस्पेक्ट रेशियो, 90Hz का रिफ्रेश रेट, 530 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलता ​​​​है। इसमें 89.67 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो मिलता है।

हुड के तहत, वीवो Y22s स्नैपड्रैगन 680 चिपसेट और 8GB रैम से लैस है। फोन 128GB की बिल्ट-इन स्टोरेज और माइक्रोएसडी कार्ड के लिए एक डेडिकेटेड स्लॉट के साथ आता है। यह एंड्रॉइड 12 के साथ प्रीलोडेड है, जिसे फनटचओएस 12 के साथ कस्टमाइज किया गया है। फोन के राइट साइड में पावर बटन है, जो फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी काम करता है।

इतनी है Vivo Y22s की कीमत
कंपनी ने फिलहाल इसे वियतनाम में लॉन्च किया है, जहां इसकी कीमत VND 5,990,000 (यानी लगभग 20,000 रुपये) है। इसे डार्क ब्लू और येलो ग्रीन कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

Check Also

30 मिनट में 80% चार्ज और 470 km की रेंज, 9 जनवरी को लॉन्च होगी Mercedes G 580

Mercedes G 580 को भारत में 9 जनवरी 2025 को लॉन्च किया जाएगा। इसे भारत …