Saturday , January 4 2025

देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के कुल 12,751 मामले आए सामने, एक्टिव मरीज भी कम हुए

देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में बड़ी गिरावट देखने को मिली है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के देशभर में कुल 12,751 मामले सामने आए हैं। राहत की बात है कि संक्रमित होने वालों के मुकाबले महामारी से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा रही।

मंत्रालय ने बताया कि देशभर में बीते 24 घंटे में कोरोना से 16,412 लोग ठीक भी हुए हैं। देश में अब एक्टिव मामले घटकर 1 लाख 31 हजार 807 हो गए हैं। भारत में अब तक कोविड 19 के कुल 4 करोड़ 41 लाख 74 हजार 650 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, 4 करोड़ 35 लाख 16 हजार 71 लोग महामारी से ठीक हो चुके हैं। कुल 5 लाख 26 हजार 772 लोगों की मौत हो चुकी है।

रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पाजिटिविटी दर अब 3.50 फीसद जबकि साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.69 फीसद है। वहीं, रिकवरी रेट 98.51 फीसद हो गया है। कुल मामलों का एक्टिव केस अभी 0.30 फीसद है।

11 करोड़ से ज्यादा लगी प्रीकाशन डोज

देश में वैक्सीन की लगभग 207 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लगाई जा चुकी है। वहीं, 93.62 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। इसके अलावा प्रीकाशन डोज का आंकड़ा 11 करोड़ के पार हो गया है।

Check Also

देश के दूसरे सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज पर पहला ट्रायल पूरा, केबल आधारित पहला पुल है अंजी खड्ड ब्रिज

Anji Khad Bridge First Train Trail Run Completed: जम्मू कश्मीर में बनने वाला देश के …