दस्त और उल्टी में फायदेमंद है ORS, जानें इसके फायदे
हर साल 29 जुलाई को विश्व ओआरएस दिवस मनाया जाता है ताकि ORS के इस्तेमाल को लेकर लोगों को जागरुक किया जा सके। ORS, दस्त और शरीर में पानी की कमी का बेहद आसान और असरदार इलाज है। आप इसे मेडिकल स्टोर से खरीद सकते हैं या फिर इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं। इसे पीने से शरीर के फ्लूएड्स का स्तर ठीक हो जाता है। इसे आमतौर पर दस्त, उल्टी और दूसरी बीमारियों में इस्तेमाल करते हैं, जिसमें पानी की कमी हो जाती है।
ओआरएस एक ऐसी चीज़ है, जो हर घर में उपलब्ध होनी चाहिए ताकि दस्त और उलटी में इसका फौरन उपयोग किया जा सके। ORS सूखे नमक का एक ऐसा मिश्रण होता है, जिसे पानी के साथ मिलाकर पीने से शरीर डिहाइड्रेशन से बचता है। आमतौर पर दस्त या उल्टी होने पर शरीर का काफी पानी निकल जाता है, जिससे मरीज़ कमज़ोर महसूस करने लगता है।