Wednesday , October 16 2024

छत्‍तीसगढ़ में लगातार बढ़ते जा रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में मिले 700 नए केस और सात लोगों की हुई मौत

Chhattisgarh Corona Update: छत्‍तीसगढ़ में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को पिछले तीन माह में सर्वाधिक 700 मरीज मिले हैं। वहीं, सात लोगों की मौत हुई है। इन सभी मरीजों को कोरोना के अलावा अन्य बीमारियां थी। रायपुर में सर्वाधिक 102 व दुर्ग में 101 केस मिले हैं। प्रदेश में वर्तमान में 3596 मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में कोरोना वार्ड व इलाज की व्यवस्था को बेहतर करने के निर्देश दिए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार दुर्ग में 101, राजनांदगांव में 79, कोरबा में 68, रायगढ़ में 33, बेमेतरा में 37, बालोद में 25 समेत अन्य जिलों में मरीज मिले हैं। पिछले माह जून में 30 दिनों में 1729 संक्रमित मिले थे। वहीं, जुलाई के 21 दिनों में 6908 मरीज मिल चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीसरी लहर के बीच जनवरी में इस वर्ष सर्वाधिक 1.17 लाख से अधिक केस आए थे तथा 256 लोगों की मौत हुई थी। फरवरी में 25 हजार केस आए और 172 लोगों की मौत हुई। इसके बाद कोरोना के मामले बेहद कम हो गए थे। मार्च में 1240 केस मिलने के बाद जून में केस कम आने लगे थे। जुलाई में हर दिन आंकड़े 500 के पार जा रहे हैं। कोरोना नियंत्रण अभियान के राज्य नोडल अधिकारी डा. सुभाष मिश्रा ने कहा , कोविड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपल जांच लगातार बढ़ाया जा रहा है। अस्पतालों में पर्याप्त इलाज की व्यवस्था है लेकिन लोगों से अपील है कि सावधानी बरतेें। मास्क, शारीरिक दूरी व बचाव के नियमों का पालन करना अनिवार्य है। छत्‍तीसगढ़ में वर्ष-2022 में माहवार कोरोना संक्रमित माह – केस जनवरी – 1,17,676 फरवरी – 25031 मार्च – 1240 अप्रैल – 134 मई – 185 जून – 1726 जुलाई – 4980 प्रदेश में पिछले सप्ताह भर में मिले संक्रमित जुलाई – केस 15 – 443 16 – 505 17 – 203 18 – 465 19 – 595 20 – 633 21 – 700 सैंपल जांच व पाजिटिविटी दर जुलाई – जांच – पाजिटिविटी दर 15 – 13231 – 3.41 % 16 – 11280 – 4.48 % 17 – 3769 – 5.39 % 18 – 13200 – 3.58 % 19 – 14833 – 4.01% 20 – 15486 – 4.09 % 21 – 14851 – 4.71%

Check Also

GST काउंसिल की मीटिंग में क्या-क्या हुआ सस्ता? 4 पॉइंट में पढ़ें तमाम बड़े फैसले

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की सोमवार को …