Friday , October 11 2024

भारत में एनर्जी सॉल्यूशंस के अग्रणी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीस ने की अपने नए क्षेत्रीय कार्यालय उद्घाटन की घोषणा

लखनऊ : भारत में एनर्जी सॉल्यूशंस के अग्रणी ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीस ने लखनऊ गोमती नगर में अपने नए क्षेत्रीय कार्यालय उद्घाटन की घोषणा की है। इस नए कार्यालय का उपयोग अपनी विविध संभावनाओं का क्षेत्र में विस्तार करने के लिए होगा।
यह नवीन स्थान 7000 sq ft पर विस्तृत है जिसमें 50 कर्मचारी कार्यरत होंगे। नया कार्यालय पूरे क्षेत्र में सेल्स, कॉमर्शियल, सर्विस और मार्केटिंग संभावनाओं को विस्थार देगा। यहां एक एकेडमी भी है जहां अपने कर्मचारियों को सर्विस प्रशिक्षण दिया जाएगा।
नई इमारत का उद्घाटन करते हुए, ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट व हेड एनर्जी सॉल्यूशंस बिजनेस श्री अमित शुक्ला ने कहा, ” ल्यूमिनस भारत के लिए लखनऊ एक बहुत महत्वपूर्ण बाजार है। यह क्षेत्र दरअसल ब्रांड के लिए सबसे अधिक राजस्व पैदा करता है। जहां यह नया कार्यालय माडर्न व बड़ा है वहीं शहर के बीचोबीच में होने के कारण क्षेत्र में काम कर रहे हमारे कर्मचारियों के लिए सुलभ भी है। यह नई सुविधा हमारी टीम को प्रोफेशनल वातावरण देकर उन्हें अपनी सर्विसेज उपभोक्ता तक पहुंचाने व समझाने में बड़ी भूमिका निभाएगी।7 मैन्युफ़ैक्चरिंग इकाईयों, भारत में 28 से अधिक सेल्स आॅफिस, 36 देशों में उपस्थिति, 6000 कर्मचारियों व 60,000 से अधिक चैनल पार्टनरों के साथ ल्यूमिनस सैकड़ो उपभोक्ताओं हेतु सेवारत है।”


ल्यूमिनस
ल्यूमिनस पावर टेक्नोलॉजीज़ (Luminous power technologies) एक शक्तिशाली और भरोसेमंद ब्रांड है, जिसमें पावर बैकअप, होम इलेक्ट्रिकल और आवासीय सोलर स्पेस में इनोवेटिव उत्पादों की एक विस्तृत सीरीज़ है, इसमें इनवर्टर बैटरी, सोलर सॉल्यूशंस तक शामिल हैं। ल्यूमिनस (Luminous) सन् 1988 से इस व्यवसाय में है।

7 मैन्युफ़ैक्चरिंग इकाइयों के साथ, भारत में 28 से अधिक बिक्री कार्यालयों और 36 से अधिक देशों में उपस्थित, हमारे 6000 कर्मचारी 60,000 से अधिक चैनल भागीदारों और लाखों ग्राहकों की सेवा करते हैं। हमारा उद्देश्य निष्पादन और टीम वर्क पर ध्यान देने के साथ-साथ इनोवेशन और पैशन के माध्यम से ग्राहक को हमेशा संतुष्ट रखना है। ल्यूमिनस (Luminous) में, हम जीवन को आरामदायक और कुशल बनाने के लिए पूरी लगन से इनोवेट करते हैं।

Check Also

अयोध्या के श्रीरामलला ने बढ़ाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा, ऐपण कला शुभवस्त्रम से हुए सुसज्जित

Ayodhya Sri Ramlala Enhanced Uttarakhand Cultural Prestige: भारत की देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड के नागरिकों …