Wednesday , October 16 2024

औरैया पुलिस ने तोड़ी अवैध असलाह तस्करों की कमर, भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद

औरैया। अपर मुख्य सचिव, गृह उत्तर प्रदेश महोदय एवं पुलिस महानिदेशक उ०प्र० पुलिस महोदय के आदेशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में चलाये गये “ऑपरेशन पाताल” में औरैया पुलिस द्वारा रिकार्ड कार्यवाही करते हुए अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 03 अभियुक्तों को 45 निर्मित एवं अर्धनिर्मित अवैध असलहों, 19 कारतूस व असलहा बनाने के उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया ।

उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुसार, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश महोदय एवं पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस महोदय के आदेशानुसार सम्पूर्ण प्रदेश में अवैध असलाहों की तस्कारी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन पाताल” के क्रम में तथा जनपद औरैया में अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों की रोकथाम एवं जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक औरैया श्री अभिषेक वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री शिष्यपाल सिंह के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी बिघूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में एस०ओ०जी० टीम औरैया व थाना बेला पुलिस द्वारा जनपद में संचालित अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए भारी मात्रा में अवैध असलाह (45 निर्मित विभिन्न बोर व अर्द्धनिर्मित) एवं असलाह बनाने के उपकरण, 19 कारतूस सहित अवैध शस्त्र निर्माण करने वाले अभियुक्त व तस्करों को गिरफ्तार करने में सराहनीय सफलता प्राप्त की।

घटना का संक्षिप्त विवरण- जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मुखबिर खास व अन्य माध्यमों द्वारा लगातार अवैध असलाह के निर्माण तथा तस्करी के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी जिनके सम्बन्ध में लगातार कार्यवाही की जा रही थी जिस पर आज दिनांक 21.05.2022 को थाना बेला व •एस०ओ०जी० टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना बेला अन्तर्गत बेला विधूना मार्ग में धन्ना पुरवा के पास घने जंगल में संचालित हो रही अवैध असलाह फैक्ट्री का भण्डाफोड करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से भारी मात्रा में करीब 45 बने अवैध तमंचे, कारतूस व असलाह बनाने के उपकरण बरामद हुए। उपरोक्त के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बेला पर मु0अ0सं0 115 / 22 धारा 5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

पूछताछ का विवरण- गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि मुख्य अभियुक्त रामदुलारे शर्मा पुत्र स्व० • रामाधार नि० मैहदपुरा थाना एरवाकटरा अवैध तमंचा बनाने का कारीगर है जो जगह बदल बदलकर एकान्त स्थान में तमंचा बनाने के कार्य करता है तथा अपने साथी प्रदीप कुमार पुत्र स्व० राजेश दिवाकर नि० दखलीपुर थाना फफूंद एवं सुघर सिंह यादव पुत्र सोवरन सिंह नि० काजल मार्वल थाना दिबियापुर औरया के माध्यम से आवश्यकता अनुसार लोगों को अवैध असलाह की तस्करी कराता है। अभियुक्त प्रदीप व सुघर सिंह बने हुए अवैध असलाहों की जनपद औरैया, इटावा, कन्नौज व मैनपुरी जनपद में अवैध असलहों की तस्करी का कार्य करते हैं। ग्राहकों की डिमांड के आधार पर अभियुक्त रामदुलारे शर्मा उर्फ डॉक्टर अवैध असलाह बनाकर एक असलाह को 5000-6000 रु० में बेचते है। गिरफ्तार अभियुक्त विवरण

  1. रामदुलारे शर्मा पुत्र स्व० रामाधार नि० भैहदपुरा थाना एरवाकटरा जनपद औरैया हाल पता ग्राम नगला भागा थाना भरथना जनपद इटावा।
  2. प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 राजेश दिवाकर नि० दखलीपुर थाना फफूंद जनपद औरया ।
  3. सुघर सिंह यादव पुत्र सोवरन सिंह नि० काजल मार्वल थाना दिबियापुर जनपद औरैया

आपराधिक इतिहास

  1. मु०अ०सं० 113 / 22 धारा 3 / 25 आर्म्स एक्ट थाना बेला जनपद औरैया। 2. मु०अ०सं० 114 / 22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना बेला जनपद औरैया।
  2. मु०अ०सं० 115 / 22 धारा 5 / 25 आर्म्स एक्ट थाना बेला जनपद औरैया।

बरामदगी

  1. 33 अदद तमंचे 315 बोर
  2. 08 अदद तमंचे 12 बोर
  3. 04 अदद तमंचा 32 बोर
  4. 01 अदद तमंचा अर्दनिर्मित
  5. 14 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर
  6. 05 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर 7. अदद तमंचे की कटी हुई नाल छोटी-बड़ी अलग-अलग बोर
  7. 04 अदद आरीब्लेड, गैस सिलेण्डर 05 किग्रा 02 अदद पाइप 01 स्टोव, 03 हथौड़ी, 03 पेचकस, 04 रिंच छोटी-बड़ी, 05 रेती, 01 आरी, 03 प्लास छोटे-बड़े 03 छेनी, 11 नट, 14 बोल्ट, 50 ग्राम रिपट, 01 अदद ग्रान्डर, 01 कटर मशीन, 01 छेद करने की मशीन व अन्य सामान ।

गिरफ्तार करने वाली टीम

  1. निरीक्षक श्री सत्येन्द्र सिंह यादव प्रभारी एस०ओ०जी०, हे०कां० प्रवीन यादव, हे०कां० रुपेन्द्र कुमार, हे०कां० संजय कुमार, कांo धर्मेन्द्र कुमार, कां० दीपक कुमार, कां० प्रभात मणि त्रिपाठी, का० अमित कुमार, कां० सुबोध कुमार, कां० ललित कुमार, कां० विवेक कुमार, कां० धर्मेन्द्र शर्मा ।
  2. श्री जीवाराम प्रभारी निरीक्षक थाना बेला, उ0नि0 राजपाल सिंह, हे०कां० मदन सिंह, कां० वीरी सिंह, कां० विपिन कुमार, कां० राशिद खान ।

नोट- उपरोक्त असलाह फैक्ट्री का भाडाफोड करने तथा 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक जनपद औरैया महोदय द्वारा 15000रू0 के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Check Also

जैन मुनियों के साथ दुर्व्यवहार, वीडियो वायरल होने पर सीएम धामी ने दिए जांच के आदेश

जैन मुनियों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया …