Thursday , October 10 2024

UP ATS मुख्यालय पर मनाया गया आतंकवाद विरोधी दिवस, दिलाई गई आतंकवाद के खिलाफ शपथ 

लखनऊ : देश की रक्षा में प्राणों को आहूत करने वाले बलिदानियों की याद में 21 मई को आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया गया। इस मौके पर UP ATS मुख्यालय पर  ATS / SPOT सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार की विघटनकारी आतंकवादी शक्तियों से लड़ने तथा सभी वर्गों के बीच शांति, सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए शपथ ली गयी।

इसके बाद UP ATS के अन्तर्गत गठित Special Police Operation Team (SPOT) द्वारा अत्याधुनिक शस्त्रों तथा वाहनों से सुसज्जित होकर अपने गठन के उद्देश्य की दृढ़ता को प्रतिबिम्बित करने वाला शक्ति प्रदर्शन / परेड की गयी।

वहीं, UP ATS के प्रेक्षाग्रह में आयोजित गोष्ठी के क्रम में वर्तमान परिदृश्य के सापेक्ष आतंकवादी गतिविधियों को परिभाषित और संचालित करने वाले संगठनों जैसे Indian Mujahidin Module Islamic State, Khalistan Module तथा Online Radicalization जैसे समसामयिक मुद्दों पर प्रस्तुतिकरण एवं चर्चा की गयी।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा वर्तमान परिदृश्य में आतंकवादी चुनौतियों के मद्देनजर UP ATS को किसी भी High risk operation, Hostage Situation या संवेदनशील स्थलों पर आतंकी हमले की स्थिति में सफल ऑपरेशन करने तथा बिना किसी जनहानि के इस प्रकार के आतंकी घटनाओ का कुशलतापूर्वक सामना करने की क्षमता विकसित करने और राष्ट्र हित में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० ए०टी०एस० श्री नवीन अरोरा के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उ०प्र० ए०टी०एस० श्री अभिषेक सिंह तथा समस्त राजपत्रित अधिकारी तथा कर्मचारीगण भी मौजूद रहे।

Check Also

अयोध्या के श्रीरामलला ने बढ़ाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा, ऐपण कला शुभवस्त्रम से हुए सुसज्जित

Ayodhya Sri Ramlala Enhanced Uttarakhand Cultural Prestige: भारत की देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड के नागरिकों …