Friday , October 25 2024

UP : नेपाल से वापस कुशीनगर पहुंचे PM मोदी, महापरिनिर्वाण स्थल पहुंच किया दर्शन

नई दिल्ली। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेपाल से वापस कुशीनगर पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी, थोड़ी देर में महापरिनिर्वाण स्थल पर पहुंचेंगे। उसके बाद वो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ भी आएंगे। फिर, दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।

पीएम मोदी बोले- भगवान राम का भव्य मंदिर बन रहा है, नेपाल के लोग भी खुश

बता दें, कि इससे पहले पीएम मोदी आज बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर नेपाल दौरे पर थे। अपनी यात्रा में सोमवार को उन्होंने गौतम बुद्ध के जन्म स्थान लुंबिनी का दौरा किया। इस दौरान अपने संबोधन में भारतीय पीएम ने कहा, ‘नेपाल के लोग भी अयोध्या में राम मंदिर बनने से खुश हैं।’ इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के साथ नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा सहित अन्य लोग भी मौजूद थे।

पीएम मोदी ने कहा, कि ‘जिस स्थान पर भगवान बुद्ध का जन्म हुआ था, वहां की ऊर्जा अलग ही एहसास देती है। मुझे यह देखकर खुशी है कि 2014 में इस स्थान के लिए मैंने जो महाबोधि पौधा उपहार में दिया था, वह अब एक पेड़ के रूप में विकसित हो रहा है।’

Delhi Demolition: अतिक्रमण कार्रवाई पर भड़के सीएम केजरीवाल, बताया आजाद भारत का सबसे बड़ा विध्वंस

यह मेरे लिए अविस्मरणीय

भारतीय प्रधानमंत्री ने संबोधन में आगे कहा, कि ‘कुछ देर पहले मुझे मायादेवी मंदिर में दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ, वो मेरे लिए अविस्मरणीय है। वो जगह जहां स्वयं भगवान बुद्ध ने जन्म लिया हो, वहां की ऊर्जा और चेतना एक अलग ही एहसास देती है।’

नेपाल मंदिरों और मठों का देश

नरेंद्र मोदी बोले, ‘नेपाल मंदिरों और मठों का देश है। यहां के लोग भी राम मंदिर बनने से खुश हैं।’ उन्होंने याद दिलाया, ‘जनकपुर में मैंने कहा था कि नेपाल के बिना हमारे राम भी अधूरे हैं। मुझे पता है कि आज जब भारत में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बन रहा है, तो नेपाल के लोग भी उतने ही खुश हैं।’

आधार कार्ड को वोटिंग लिस्ट से जोड़ने पर जल्द जारी हो सकते हैं नियम: मुख्य निर्वाचन आयुक्त

‘बुद्ध विचार भी हैं और बुद्ध संस्कार भी’

भारतीय पीएम ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, ‘नेपाल दुनिया के सबसे ऊंचे पर्वत सागरमाथा वाला देश है। नेपाल यानि दुनिया के अनेक पवित्र तीर्थों, मंदिरों और मठों का देश। नेपाल यानी दुनिया की प्राचीन सभ्यता और संस्कृति को सहेज कर रखने वाला देश।’ उन्होंने आगे कहा, ‘महात्मा बुद्ध मानवता के सामूहिक बोध का अवतरण हैं। बुद्ध बोध भी हैं और बुद्ध शोध भी। बुद्ध विचार भी हैं और बुद्ध संस्कार भी।’

Check Also

अब आसमान में उड़ान भरेगा यूपी का पहला ‘शंख’! सरकार से नई एयरलाइन को मिली मंजूरी

Shankh Airline : भारत के आसमान में अब ‘शंख’ उड़ान भरेगा। एयर इंडिया, इंडिगो और अकासा …