Tuesday , May 14 2024

शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर CM योगी ने जताया दुख, यूपी में आज राजकीय अवकाश

लखनऊ। संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान का कल निधन हो गया है. 73 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली है. उनके निधन से पूरी दुनिया में शोक की लहर है और UAE में चालीस दिन का शोक घोषित कर दिया गया है.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने पत्नी संग मुख्यमंत्री योगी से की मुलाकात

CM योगी ने जताया दुख

वहीं दुबई के शेख खलीफा बिन जायद अल नाहयान के निधन पर माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक प्रकट करते हुए परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना प्रकट की है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में 14 मई यानि आज राजकीय अवकाश की घोषणा की है.

शेख खलीफा के निजी जीवन की बात करें, तो साल 1948 में उनका जन्म हुआ था. वे संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे राष्ट्रपति और अबु धाबी के 16वें शासक थे. शेख खलीफा अपने पिता शेख जायद के सबसे बड़े बेटे थे. शेख ने राष्ट्रपति बनने के बाद संघीय सरकार और अबू धाबी सरकार का पुनर्गठन किया था.

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में एक आतंकी ढेर, एनकाउंटर जारी- लश्कर के दो आतंकियों को घेरा गया

Check Also

गोरखपुर : भू-माफिया कमलेश ने बुआ को ही बेच दी थी सीलिंग की जमीन

पिपराइच के महेंद्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि सीलिंग की जमीन दिखाकर उनसे …