Sunday , September 8 2024

अब उत्तर प्रदेश के सभी मदरसों में अनिवार्य होगा राष्ट्रगान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने मदरसों को लेकर एक नया आदेश जारी किया है। मदरसों में पढ़ाई से पहले अब राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार ने इस नियम को आज से लागू कर दिया है।

NEET-PG परीक्षा नहीं होगी स्थगित, सुप्रीम कोर्ट ने खारिज की याचिका

शिक्षा बोर्ड की बैठक में लिया गया फैसला

बता दें कि, शिक्षा बोर्ड की बैठक में ये अहम फैसला लिया गया है। जिसके बाद रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने आदेश में कहा है कि ‘पिछली 24 मार्च को बोर्ड की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुरूप नये शिक्षण सत्र से सभी मदरसों में प्रार्थना के समय राष्ट्रगान अनिवार्य कर दिया गया है।

आज से देश में लागू होगा आदेश

रजिस्ट्रार एसएन पांडे ने बताया कि, रमजान माह के दौरान मदरसों में 30 मार्च से 11 मई तक अवकाश घोषित था और 12 मई से नियमित कक्षाएं शुरू हुईं लिहाजा यह आदेश आज से लागू हो गया है।

UP : डीजी इंटेलिजेंस डीएस चौहान को मिला उत्तर प्रदेश के डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार

आदेश में कहा गया है कि ‘राज्य के सभी मान्यता प्राप्त अनुदानित और गैर अनुदानित मदरसों में आगामी शिक्षण सत्र से कक्षाएं शुरू होने से पहले अन्य दुआओं के साथ समवेत स्वर में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं को राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य रूप से करना होगा। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को इस आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के लिए नियमित रूप से निगरानी करनी होगी।

Check Also

सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से, पहली शिफ्ट का पेपर खत्म

उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का दूसरा चरण आज से शुरू होने जा रहा …