Friday , October 11 2024

अंडरवर्ल्ड से जुड़े 2 लोगों को NIA ने किया गिरफ्तार, दाउद इब्राहिम से जुड़े हैं तार

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी (एनआईए) ने अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों लोगो को एनआईए ने बीती रात मुंबई से गिरफ्तार किया है. ये दोनों गुर्गे दाउद की डी कंपनी का अवैध कामकाज देखते थे और आतंकी गतिविधियों का फाइनेंस करने का काम भी करते थे.

Jammu Kashmir: कश्मीरी पंडित की हत्या के बाद प्रदर्शन, आज पुलवामा में SPO रियाज अहमद को मारी गोली

इन दोनों गुर्गों को एनआईए की विशेष अदालत में आज पेश किया जाएगा. बता दें कि एनआई 3 दिनों से अंडरवर्ल्ड से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही थी. एनआईए ने ऐसे 21 लोगों से पूछताछ की थी जिसके बाद दाउद के दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

4 दिन पहले दाउद के 20 ठिकानों पर एनआईए ने की थी छापेमारी

अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम पर शिकंजा कसते हुए एनआई ने 4 दिन पहले 20 ठिकानों पर छापेमारी की थी. ये 20 ठिकाने दाउद के शार्प शूटर्स, तस्करों, डी कंपनी के रियल स्टेट मैनेजर से जुड़े हुए थे. इसके अलावा हवाला ऑपरेटर्स के यहां भी छापेमारी की थी.

Taj Mahal Case: ताजमहल के 22 कमरों को खोलने की मांग वाली याचिका खारिज, जानिए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने क्या कहा ?

कहा जा रहा है कि एनआईए ने ये छापेमारी एनसीपी नेता नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद अहम सुराग मिलने के बाद की गई थी. गृह मंत्रालय के आदेश के बाद एनआईए ने दाउद इब्राहिम और डी कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया और उसके बाद जांच शुरू की. अब छापेमारी के बाद 2 गिरफ्तारी की हैं.

दाउद इब्राहिम के खिलाफ गृह मंत्रालय ने कसा शिकंजा

दाउद इब्राहिम और डी कंपनी के खिलाफ गृह मंत्रालय ने शिकंजा कस दिया है. गृह मंत्रालय ने फरवरी के महीने में ही दाउद इब्राहिम से जुड़े मामलों की जांच एनआईए को सौंप दी थी. इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय दाउद से जुड़े मामलों की जांच कर रही थी. नेशनल इन्वेस्टिगेटिंग एजेंसी आतंक से जुड़े मामलों की जांच करती है और ऐसे मामलों के लिए देश की सबसे बड़ी एजेंसी है.

Utkarsh Samaroh: गुजरात की दो बेटियों के डॉक्टर बनने का सपना सुनकर भावुक हुए पीएम मोदी, कही ये बात

गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक डी कंपनी और दाउद इब्राहिम देश में टेरर फंडिंग, नार्को टेरर, फेक करेंसी और ड्रग्स की स्मगलिंग का व्यापार कर आतंक फैलाने का काम करे हैं. सिर्फ यही नहीं दाउद और उसकी कंपनी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और अलकायदा के जरिए भारत में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दे रही है.

Check Also

Ratan Tata Funeral: रतन टाटा का अंतिम संस्कार ऐसे होगा! जानें कहां दी जाएगी आखिरी विदाई?

  Ratan Tata Funeral Updates: रतन टाटा का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया …