Wednesday , October 16 2024

सीएम योगी आदित्यनाथ का 10 मई को मेरठ दौरा, ये है पूरा कार्यक्रम ?

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कल दिनांक 10 मई 2022 को जनपद मेरठ का कार्यक्रम है। इस प्रकार पूरा कार्यक्रम है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने की गर्भवती महिलाओं की गोदभाराई, बच्चों को करवाया अन्नप्राशन

  1. अपराह्न 04:35 बजे निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल का निरीक्षण करेंगे।
    स्थान: निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल।
  2. अपराह्न 04:50 बजे क्रांतिकारी नायक एवं 1857 की क्रांति से अग्रदूत शहीद कोतवाल धन सिंह गुर्जर की प्रतिमा पर माल्यार्पण।
    स्थान: चौक, मेरठ।
  3. अपराह्न 05:00 बजे नगर निगम द्वारा स्थापित इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का निरीक्षण करेंगे।
    स्थानः कमिश्नरी आवास चौराहा, मेरठ।
  4. अपराह्न 05:15 बजे मेरठ मंडल के विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था के संबंध में समीक्षा बैठक करेंगे।
    स्थान: आयुक्त सभागार, मेरठ।
  5. अपराह्न 06:25 बजे आरआरटीएस परियोजना का निरीक्षण करेंगे।
    स्थान: स्टेशन, मेरठ।
  6. अपराह्न 06:40 बजे अमर जवान ज्योति पर पुष्पांजलि, शहीद मंगल पांडे जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करेंगे।
    स्थान: शहीद स्मारक, मेरठ।
  7. सायं 07:00 बजे लाइट एंड साउंड शो का लोकार्पण एवं प्रस्तुति करेंगे।
    स्थान: शहीद स्मारक, मेरठ।
  8. सायं 07:20 बजे विक्टोरिया पार्क में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग करेंगे।
    स्थान: विक्टोरिया पार्क, मेरठ।

संगठन मंत्री सुनील बंसल ने वीर महाराणा प्रताप की जयंती पर किया नमन

Check Also

अयोध्या के श्रीरामलला ने बढ़ाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा, ऐपण कला शुभवस्त्रम से हुए सुसज्जित

Ayodhya Sri Ramlala Enhanced Uttarakhand Cultural Prestige: भारत की देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड के नागरिकों …