Wednesday , October 16 2024

बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता की मौत से गरमाई राजनीति, अमित शाह का भव्य स्वागत कार्यक्रम रद्द

कोलकाता। बंगाल में पिछले साल विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दो दिवसीय बंगाल दौरे के बीच कोलकाता में भाजपा कार्यकर्ता का संदिग्ध अवस्था में शुक्रवार को शव मिलने के बाद राजनीति गरमा गई। कोलकाता के काशीपुर इलाके में पार्टी कार्यकर्ता का सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया। मृतक की पहचान काशीपुर विधानसभा निवासी अर्जुन चौरसिया (27) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता अर्जुन चौरसिया का शव घोष बागान इलाके में एक सुनसान इमारत में लटका मिला। वहीं, भाजपा ने इसे हत्या बताते हुए इसके लिए सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को जिम्मेदार ठहराया है। हालांकि तृणमूल ने आरोपों को खारिज किया है। भाजपा नेताओं ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है।

इधर, इस घटना के बाद पार्टी ने कोलकाता में शाह के स्वागत समारोह के सभी कार्यक्रमों को भी रद कर दिया है। प्रदेश भाजपा की ओर से एक बयान जारी कर यह जानकारी दी गई है। बताया जा रहा है कि उत्तर बंगाल से दोपहर में कोलकाता लौटने के बाद गृह मंत्री अमित शाह मृतक कार्यकर्ता के परिवार से मिलने उनके घर भी जा सकते हैं।

बता दें कि अमित शाह गुरुवार से बंगाल के दो दिवसीय दौरे पर हैं और आज दोपहर में कोलकाता लौटने पर यहां पार्टी की प्रदेश इकाई के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों और विधायकों के साथ वे सांगठनिक बैठक भी करने वाले हैं। उनके दौरे के बीच भाजपा कार्यकर्ता की मौत की घटना से एक बार फिर बंगाल में राजनीति गरमा गई है। राज्य के एक वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि शाह, जो राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं, आज दोपहर चौरसिया के आवास का दौरा करेंगे।प्रदेश भाजपा प्रवक्ता समिक भट्टाचार्य ने कहा, वह एक कुशल पार्टी कार्यकर्ता थे। हमने आज सुबह उन्हें मृत हालात में पाया। बता दें कि उत्तर कोलकाता के काशीपुर का रहने वाला अर्जुन चौरसिया भारतीय जनता पार्टी युवा मंडल मोर्चा के वाइस प्रेसिडेंट थे।

शाह का भव्य स्वागत कार्यक्रम रद

भाजपा के एक अन्य वरिष्ठ नेता ने कहा कि शाह पार्टी कार्यकर्ता की मौत की खबर सुनकर बहुत दुखी हैं। उन्होंने इस घटना के बाद कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस हवाई अड्डे पर अपना भव्य स्वागत रद करने के लिए भी पार्टी नेताओं को कहा है।इधर, भाजपा के आरोपों का खंडन करते हुए टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने कहा, इस घटना के लिए पार्टी पर लगाए गए आरोप निराधार हैं। पुलिस को मामले की जांच करने दें। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच शुरू कर दी गई है। 

Check Also

GST काउंसिल की मीटिंग में क्या-क्या हुआ सस्ता? 4 पॉइंट में पढ़ें तमाम बड़े फैसले

GST Council Meeting: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में जीएसटी परिषद की सोमवार को …