लखनऊ। आगामी त्योहारों लेकर उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन एक्टिव मोड में है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर लखनऊ डीके ठाकुर ने राजधानी की सड़कों पर लावलश्कर के साथ स्वयं पैदल मार्च किया. और पुलिस की मुस्तैदी को परखा एवं कानून व्यवस्था का जायजा लिया. वहीं CP ने थाना आलमबाग एवं थाना कृष्णानगर क्षेत्र के चंदन नगर, आलमबाग बाजार, सर्राफा बाजार, श्रृंगार नगर, बाराबिरवा चौराहा तक फुट पेट्रोलिंग करते हुए आम जनता के साथ संवाद एवं समन्वय स्थापित किया. रमजान व ईद त्यौहार पर सुरक्षा व्यवस्था एवं बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत भीड़भाड़ वाले स्थानों, बाजारों, मुख्य चौराहों एवं मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थानों पर पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों/ वाहनों/ वस्तुओं की गहनता से चेकिंग की गई.
इस दौरान CP लखनऊ डीके ठाकुर ने पैदल मार्च के साथ साथ कई थानों का भी औचक निरीक्षण किया. और थाना आलमबाग, मानकनगर में पंजीकृत अभियोगो में विवेचकों द्वारा की जा रही लम्बित विवेचनाओं की समीक्षा की. वहीं मातहतों को बेहतर पुलिसिंग के कड़े दिशा निर्देश दिए. और कुछ मामलों में लापरवाही मिलने पर CP ने जमकर फटकार लगाई.