Saturday , July 27 2024

कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद ने की समीक्षा बैठक : मत्‍स्‍य विभाग में लागू होने जा रही आउटसोर्सिंग की सुविधा

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट और मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ. संजय निषाद ने शनिवार को मत्‍स्‍य निदेशालय में अधिकारियों के साथ विभाग की समीक्षा बैठक की। इसके बाद उन्‍होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मीडिया को संबोधित किया।

कानपुर महानगर के जिला प्रशिक्षण वर्ग में संगठन मंत्री सुनील बंसल ने की शिरकत

मत्‍स्‍य विभाग मंत्री डॉ. संजय निषाद ने बातचीत में कहा कि विभाग को उत्तम विभाग बनाने की कवायद में जुटा हुआ हूं। प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को आगे बढ़ाना, योजनाओं को धरातल पर पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। उन्‍होंने बताया कि विभागीय बैठक में जिला और मंडल स्तर के अधिकारी शामिल हुए थे।

रोजगार देना और राजस्‍व बढ़ाना हमारी प्राथमिकता

कैबिनेट मंत्री डॉ. निषाद ने बताया कि कर्मचारियों की निजी समस्याओं के बारे में बातचीत हुई है। तालाबों की समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं। लाभार्थियों की भी सूचि तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

गुरु तेग बहादुर साहिब जी को कोटि कोटि नमन, कार्यक्रम में शिरकत करेंगे सीएम योगी

उन्‍होंने कहा कि, योजनाओं से लाभान्वित करने का लक्ष्य दिया गया है। मछली पालन को बढ़ावा देने, रोजगार देने, राजस्व को बढ़ाना ही हमारी प्राथमिकता है। इस दौरान मंत्री डॉ. संजय निषाद ने कहा कि आउटसोर्सिंग की भी व्यवस्था लागू करने के लिए शासन को पत्र लिखा है।

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …