Wednesday , October 16 2024

CP लखनऊ DK ठाकुर की प्रशंसनीय पहल, ‘Crime and Accident APP’ किया लॉन्च

लखनऊ। कमिश्नरेट लखनऊ को हाईटेक बनाने की कवायद को लेकर पुलिस आयुक्त लखनऊ डी.के. ठाकुर ने Crime and Accident APP लॉन्च किया है। उक्त अपराध मानचित्र ऐप पर कमिश्नरेट लखनऊ में समस्त थाना क्षेत्रों के अंतर्गत होने वाले सभी आपराधिक प्रकरणों का विवरण दर्ज किए जायेगा।

मीडिया सेंटर एनेक्सी में पत्रकार साथी स्वर्गीय हिमांशु चौहान को दी गई श्रद्धांजलि

उन्होंने बताया कि, अगर कोई पुलिस थाने के अंतर्गत कितने अपराध दर्ज किए गए हैं, अपराध कितने प्रकार के हैं, अपराधी किस श्रेणी का अपराध कारित करता है, उक्त अपराध मानचित्र ऐप पर अपराधों और अपराध का लिंगानुपात व अपराधियों की लोकेशन भी दिखाई जाएगी।

ऐप में सभी मामलों के विवरण प्रदर्शित होंगे

अपराध मानचित्र ऐप पर सड़क दुर्घटनाओं से संबंधित समस्त दुर्घटनाओं की सूची के साथ-साथ, दुर्घटनाओं की रिपोर्ट का विवरण और दुर्घटना क्षेत्र किस पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है, सभी प्रकार की दुर्घटनाएं व अन्य सभी सड़क संबंधी दुर्घटनाओं के अंतर्गत आने वाले समस्त विवरण प्रदर्शित होंगे।

गणतंत्र दिवस की परेड में यूपी की झांकी को तीसरी बार मिला पहला पुरस्कार, लोकभवन में सीएम योगी को सौंपा गया पुरस्कार

अपराध मानचित्र ऐप की सहायता से थानों के अंतर्गत किस प्रकार के अपराध तेजी से बढ़ रहे है व घट रहे हैं, कमिश्ररेट लखनऊ के समस्त जोन के अनुसार अपराधों की श्रेणी, अपराध का स्थान और अपराध लिंगानुपात क्या है, इसकी पूरी जानकारी पुलिस के उच्चाधिकारी समय-समय पर उक्त एप्लीकेशन की सहायता से देख सकते हैं अथवा जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

सड़क दुर्घटनाओं और अपराध को कम करने में मिलेगी मदद

उन्होंने कहा कि, अपराध मानचित्र ऐप हमें संसाधनों को बेहतर ढंग से तैनात करने और सड़क दुर्घटनाओं और अपराध को कम करने में मदद करेगा। हमारा प्रमुख उद्देश्य अधिकारियों तक समुचित जानकारी पहुंचना है, और साथ साथ अनुशासन और प्रवर्तन को लागू करना है।

कर्नाटक पुलिस ने श्रीराम सेना के 4 लोगों को किया गिरफ्तार, मुस्लिम विक्रेता की दुकान में तोड़फोड़ करने का आरोप

दूसरा ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए अपराध और दुर्घटनाओं के आंकड़ों का विश्लेषण करना और इसके आधार पर हमारे दुर्लभ संसाधनों को तैनात करना प्रमुख उद्देश्य है।

Check Also

अयोध्या के श्रीरामलला ने बढ़ाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा, ऐपण कला शुभवस्त्रम से हुए सुसज्जित

Ayodhya Sri Ramlala Enhanced Uttarakhand Cultural Prestige: भारत की देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड के नागरिकों …