Saturday , January 4 2025

ACS होम अवनीश अवस्थी ने सी.बी.सी.आई.डी. मुख्यालय का किया निरीक्षण, कार्यो में हुई प्रगति की समीक्षा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर प्रदेश की सी0बी0सी0आई0डी0 की कार्यप्रणाली को और अधिक चुस्त-दुरूस्त बनाते हुए उसे और अधिकं साधन सम्पन्न बनाया गया है। प्रदेश सी0बी0सी0आई0डी0 की विश्वसनीयता एवं गुणवत्ता का स्तर बढ़ाकर उसे सी0बी0आई0 की भांति ही विकसित किये जाने के प्रयास किये गये है।

गोरखपुर मंदिर हमला : आरोपी के ISIS कनेक्शन की जांच, आतंकी संगठन ने किया था ये दावा

कार्यो में हुई प्रगति की गहन समीक्षा

अपर मुख्य सचिव, गृह श्री अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा आज गोमती नगर स्थित सी0बी0सी0आई0डी0 मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया गया। उन्होेंने सी0बी0सी0आई0डी0 के सभी 9 सेक्टरों द्वारा किये जा रहे कार्यो में हुई प्रगति की गहन समीक्षा की। उन्होने चार्जशीट वाले प्रकरणों में अपराधियों को अधिकतम सजा दिलाये जाने के लिये भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही उन्होंने अभियोजन स्वीकृति के शासन में लम्बित प्रकरणों की जानकारी ली तथा उनके शीघ्र निस्तारण के निर्देश दिये।

एसीएस होम ने अधिकारियों को दिए निर्देश

अपर मुख्य सचिव, गृह ने यह भी निर्देशित किया है कि सी0बी0सी0आई0डी0 को सौपे गये विवेचना के मामलो में अब निरीक्षक के साथ साथ विवेचना से जुड़े पुलिस अधीक्षक स्तर के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर जाकर विवेचना की गुणवत्ता को सुनिश्चित कराये। उन्होंने न्यायालय में चल रहे मुकदमों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को अधिकतम सजा दिलाये जाने के प्रयास किये जाने के भी निर्देश दिये है। श्री अवस्थी ने सी0बी0सी0आई0डी0 की वर्तमान उपलब्धियों की भी सराहना की तथा गुणवत्तापरक विवेचना सुनिश्चित किये जाने के लिये हर संभव प्रयास करने एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के भी निर्देश दिये है।

UP: जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक

लंबित मामलों को निस्तारित किया जा रहा

पुलिस महानिदेशक, सी0बी0सी0आई0डी0, श्री जी0एल0 मीणा ने बताया कि, शासन की जीरो टालरेंस की नीति पर चलकर अथक प्रयास से सी0बी0सी0आई0डी0 में लम्बित पुराने मामलों को अभियान चलाकर निस्तारित किया गया है। इसके फलस्वरूप जहां सी0बी0सी0आई0डी0 के सभी सेक्टरों में जहां पहले सैकड़ों विवेचनाएं लम्बित रहा करती थी, उनकी संख्या सभी 9 सेक्टरों को मिलाकर अब घट कर मात्र 106 रह गयी है।

साक्ष्य के आधार पर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाएगी

श्री मीणा ने यह भी बताया कि कभी-कभी घटना घटित होने के लम्बे समय के बाद विवेचना सी0बी0सी0आई0डी0 को मिलने के कारण फांरेसिंक साक्ष्य जुटाने में कठिनाई आती है किन्तु उसके बावजूद भी उपलब्ध साक्ष्यों एवं अभिलेखों आदि के आधार पर पूरी पारदर्शिता के साथ विवेचनाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करते हुये उनका निस्तारण किया जाता है। सी0बी0सी0आई0डी0 के इन अथक प्रयासो के कारण अब इसकी विश्वसनीयता मे भी अभूतपूर्व वृद्वि हुई है।

एमएसएमई विभाग 100 दिन की कार्ययोजना निर्धारित अवधि में पूरी की जाए : डॉ. नवनीत सहगल

इस अवसर पर सी0बी0सी0आई0डी0 मुख्यालय पर तैनात अपर पुलिस महानिदेशक, श्री दावा शेरपा व श्री एल0वी0एन्टोनी देव कुमार के अलावा अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Check Also

BJP विधायक पर चलाईं गोलियां, लखीमपुर में पत्नी संग वॉक पर निकले थे, बाल-बाल बचे

यूपी के लखीमपुर खीरी में बीजेपी विधायक सौरभ सिंह पर फायरिंग हो गई। हमले में …