Saturday , July 27 2024

तहसील कर्मचारी की पिटाई से मौत का मामला : SDM ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह निलंबित, गिरफ्तारी की मांग पर अड़े लोग

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में नायब नाजिर की पिटाई से हुई मौत के मामले में सरकारी कर्मचारी आरोपी एसडीएम की गिरफ्तारी की मांग के साथ सोमवार को धरने पर बैठ गए हैं।

धुआं दिखने के बाद अहमदाबाद से लखनऊ जा रहे विमान की नागपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, 54 लोग थे सवार

मुख्यमंत्री के निर्देश पर SDM ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह निलंबित

नायब नाजिर सुनील कुमार शर्मा की पिटाई से हुइ मौत के मामले में मुख्यमंत्री के निर्देश पर एसडीएम ज्ञानेन्द्र विक्रम सिंह को निलंबित कर दिया गया है मगर कर्मचारी उसकी गिरफ्तारी पर अड़ गए हैं।

इस सिलसिले में विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने यहां कार्यालयों में तालाबंदी की और कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी के कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गये। कर्मचारी संगठन हत्यारोपी एसडीएम ज्ञानेंद्र वक्रिम सिंह यादव की गिरफ्तारी की मांग कर रहे है। नायब नाजिर की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मृत्यु हो गई थी।

योगी 2.0 गठन के बाद एक्शन में सरकार : 2 आईपीएस के हुए ट्रांसफर, जानिए ?

एसडीएम के विरुद्ध कई धाराओं में अभियोग पंजीकृत

मृतक के बेटे की तहरीर पर एसडीएम के विरुद्ध हत्या सहित कई गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ है। मृतक के बेटे ने अपनी तहरीर में कहा है कि, एसडीएम ने 30 अक्टूबर की रात में उसके पिता की डण्डे से पिटाई की थी। जिससे इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई थी।

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …