Sunday , January 5 2025

Janta Darbar: जनता दरबार में प्रदेशभर से समस्याओं को लेकर पहुंचे लोग, सीएम योगी ने सुनी फरियाद

लखनऊ। योगी सरकार एमएम लो एलएल के दूसरे कार्यकाल में आज मुख्यमंत्री आवास पर पहला जनता दरबार लगाया. सीएम योगी ने प्रदेश भर से आए फरियादियों की समस्याओं को सुना. और उससे संबंधित अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश भी दे रहे हैं.

योगी 2.0 गठन के बाद एक्शन में सरकार : 2 आईपीएस के हुए ट्रांसफर, जानिए ?

बता दें कि, चुनाव के बीच जनता दरबार बंद हो गया था, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनता की समस्याओं को सुनने के लिए फिर से अपने सरकारी आवास 5 कालिदास मार्ग पर जनता दरबार का आयोजन शुरू कर दिया है.

लोगों की लंबी कतारें लग गई

सीएम योगी के पहले जनता दरबार में प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों से लोग अपनी समस्याओं को लेकर रात से ही 5 कालिदास मार्ग पहुंच गए. सीएम आवास के बाहर अंदर जाने के लिए लोगों की लंबी कतारें लग गई. एक के बाद एक लोग अपनी समस्याओं को लेकर सीएम आवास तक पहुंचे और मुख्यमंत्री से अपनी समस्याओं को बताया.

UP: गैंगेस्टर हनीफ की अवैध संपत्ति पर गरजा बाबा का बुलडोजर

अधिकारियों को दिए निर्देश

जिसके बाद सीएम योगी ने उनकी फरियाद सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए. सीएम योगी ने सोमवार को राज्य मंत्री अजीत पाल और मंगलवार को राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख को जिम्मेदारी सौंपी है कि, वह जनता की समस्याओं को सुनकर उसका निस्तारण कर आएंगे.

Check Also

MahaKumbh 2025: 40 हजार रिचार्जेबल बल्बों से रोशन होगा मेला, बिजली पर 400 करोड़ खर्च करेगी UP सरकार

Prayagraj MahaKumbh 2025: महाकुंभ में 24 घंटे बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। सरकार ने इसके …