Saturday , January 4 2025

सीएम योगी ने गोवा के सीएम को दी बधाई, कहा- ‘गोवा आगे भी निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा’

लखनऊ। गोवा में आज बीजेपी की सरकार का भव्य शपथ ग्रहण होने वाला है. राजधानी पणजी के श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में प्रमोद सावंत आज लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोवा के मुख्यमंत्री डॉ0 प्रमोद सावंत जी को उनके दूसरे कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विश्वास व्यक्त किया है कि जिस तरह डॉ प्रमोद सावंत जी का प्रथम कार्यकाल अत्यन्त सफल रहा है, उसी प्रकार गोवा आगे भी उनके नेतृत्व में निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा।

सावंत के शपथ ग्रहण में पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी पहुंचने की खबर थी, लेकिन यूपी विधानसभा में आज सभी विधायकों को शपथ लेनी है, इसलिए सीएम योगी को गोवा में आने का अपना कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. इस शपथग्रहण समारोह में कुल 10 हजार लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. तीन बार के विधायक चुने गए प्रमोद सावंत कल दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे. जनता ने बहुमत के साथ बीजेपी को सरकार बनाने का मौका दिया है. ये दूसरी बार होगा, जब गोवा के सीएम राजभवन के बाहर शपथ ग्रहण लेंगे. इससे पहले साल 2012 में मनोहर पर्रिकर ने पणजी के कैंपल मैदान में शपथ ली थी और आज 48 साल के प्रमोद सावंत राजभवन के बाहर शपथ लेने जा रहे हैं.

Check Also

Chandan Gupta Murder Case : कासगंज के चंदन हत्याकांड में आया NIA कोर्ट का फैसला, 28 दोषियों को उम्रकैद

Kasganj Chandan Murder Case Verdict : लखनऊ की एनआईए कोर्ट ने कासगंज के चर्चित चंदन …