Sunday , October 6 2024

वाइब्रेंट ब्रॉडकास्टिंग के CFO रमेश जैन बोले- मुझे एग्जिट पोल पर भरोसा, यूपी में आएंगे योगीजी

नोएडा। उत्तर प्रदेश में चुनाव खत्म हो चुके हैं. और सभी एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे सामने रख दिए हैं. एग्जिट पोल के अनुसार, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनने जा रही है. वहीं साधना प्लस के चैनल हेड बृजमोहन सिंह ने वाइब्रेंट ब्रॉडकास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीएफओ रमेश जैन से खास बातचीत की.

Elections 2022: मतगणना में EVM और VVPAT के मिलान की प्रक्रिया में बदलाव की मांग, कल सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

यूपी में आएंगे योगीजी…

उन्होंने बताया कि, उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा वापसी करने वाली है. उन्हें एग्जिट पोल पर पूरा भरोसा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, जैन समाज भाजपा के साथ है. उन्होंने विश्वास जताया है, कि यूपी में एक बार फिर से योगी ही आएंगे.

सपा सरकार में हुए दंगे

अखिलेश यादव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, अखिलेश की पार्टी समाजवादी सरकार में प्रदेश में दंगे हुए, माफियाओं ने राज किया. इसीलिए जनता ने अखिलेश की पार्टी को सपोर्ट नहीं किया. और सभी ने भाजपा को पूर्ण बहुमत से जिताने जिताया है. भाजपा सरकार ने प्रदेश में बेहतर काम किया है.

इंस्पेक्टर सैरपुर डॉ. संजय कुमार सिंह की गाड़ी में टक्कर मारने वाला आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

Check Also

दिल्ली: राहत और आफत के बीच दो जुलाई तक बारिश का ऑरेंज अलर्ट

लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। शनिवार सुबह कई इलाकों में बदरा …