UP Election Live updates : आज यूपी के दंगल का आखिरी चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर 2 करोड़ 6 लाख वोटर्स 613 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में कैद कर दिया है. सभी जिलों में मतदान खत्म हो चुका है. 10 मार्च को चुनावी नतीजे आने हैं।
18:20 PM
यूपी में विधानसभा का चुनाव खत्म
यूपी में विधानसभा का चुनाव खत्म हो गया है. शाम 5 बजे तक यहां पर 54.18 फीसदी मतदान हुआ है.
18:12 PM
कहां पर कितना मतदान हुआ
आजमगढ़ 52.31%
भदोही 34.31%
चंदौली 59.54%
गाजीपुर 52.73%
जौनपुर 53.61%
मऊ 55.01%
मिर्जापुर 54.95%
सोनभद्र 56.86%
वाराणसी 52.95%
सबसे ज्यादा मतदान चंदौली में हुआ है.
05:33 PM
शाम पांच बजे तक यूपी में 54.18 फीसदी मतदान
यूपी में सामवार को सातवें चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं। इसके तहत शाम पांच बजे तक 54.18 फीसदी मतदान हुआ।
05:31 PM
वाराणसी : 5 बजे तक 52.79% मतदान
पिण्डरा 53.4%
अजगरा 52.1%
शिवपुर 55.7%
रोहनिया 52.6%
वाराणसी कैण्ट 48.5%
सेवापुरी 55.3%
05:18 PM
सपा ने फर्जी वोटिंग का लगाया आरोप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर कहा है कि जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा 367 के बूथ संख्या 167, 168 पर भाजपा समर्थक फर्जी वोटिंग करवा रहे हैं, इसके अलावा जौनपुर जिले की जफराबाद विधानसभा 371 के बूथ संख्या 328 पर फर्जी वोटिंग हो रही है, बीजेपी समर्थित ग्राम प्रधान बूथ के अंदर बैठकर फर्जी वोटिंग करा रहा है, समाजवादी पार्टी ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग संज्ञान लेने की अपील की है।
05:15 PM
विधायक पर मतदाताओं के दबाव बनाने का आोरप
समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मिर्जापुर विधानसभा 396 के बूथ संख्या 311 पर नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं, वोट नहीं डालने दे रहे हैं गेट से भगा दे रहे हैं। सपा ने चुनाव आयोग से संज्ञान लेने की अपील की है।
04:52 PM
सपा कार्यकर्ता को छपरा सुल्तानपुर बूथ पर जवानों ने पीटा
आजमगढ़ में सगड़ी विधानसभा क्षेत्र के छपरा सुल्तानपुर बूथ पर सपा का एक कार्यकर्ता मोबाइल लेकर अंदर जाने की फिराक में था। एडीएम वित्त एवं राजस्व ने जब उसे रोका तो वह उलझ गया। इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने उसकी पिटाई कर दी।
04:34 PM
सफाईकर्मी बांट रहे थे वोट के लिए नोट, लोगों ने पकड़कर पीटा
चंदौली जिले के इब्राहिमपुर की अनुसूचित बस्ती में सोमवार को वोट के लिए नोट बांटने के दौरान ग्रामीणों ने सफाईकर्मी को पकड़ लिया। उसकी पहले पिटाई की फिर पुलिस के हवाले कर दिया। जबकि दूसरा सफाईकर्मी मोनू पांडेय खेत के रास्ते भाग निकला। पुलिस ने उसके भाई कुन्नू पांडेय को भी हिरासत में ले लिया। लोगों का आरोप है कि दोनों गांव के ही हैं। दोनों सफाईकर्मी के पद पर तैनात हैं। निर्वाचन में ड्यूटी लगने के बाद भी अपनी ड्यूटी कटवाकर मतदान के महापर्व में नोट बांटकर वोट दिलवाने का खेल खेलने का काम कर रहे थे
04:14 PM
सोनभद्र में तमाम दुश्वारियों के बीच किया मतदान
सोनभद्र के दुर्गम इलाकों में लोकतंत्र को लोग मजबूत करते दिखे। लोकतंत्र की मजबूती के लिए उन्होंने तमाम दुश्वारियां झेली, लेकिन वोट देने का जज्बा नहीं छोड़ा। कोई किराए के वाहन से 50-55 किमी की दूरी तय कर वोट देने पहुंचा तो कुछ ने पैदल ही नदी की धारा पारकर अपना वोट दिया। बूथ से दूरी होने के कारण लोग पांच-छह किमी तक पैदल भी चले, लेकिन वोट देना नहीं भूले।
04:03 PM
पूर्व कुलपति ने पत्नी के साथ किया मतदान
काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित कला संकाय मतदान स्थल पर इंडियन इकनोमिक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व मणिपुर केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति ने अपनी पत्नी पूर्व विधान परिषद सदस्य डॉ. वीणा पाण्डेय व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मतदान किया। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र का एक महापर्व है और इसमें सभी मतदाताओं को बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए और अच्छी-सच्ची सरकार बनाने में अपना सक्रिय सहयोग देना चाहिए।
03:50 PM
दोपहर 3:00 बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान
प्रदेश के 9 जनपदों की 54 विधानसभा सीटों में दोपहर 3:00 बजे तक 46.40 प्रतिशत मतदान हुआ है.
03:45 PM
दोपहर 3 बजे तक मतदान प्रतिशत
चंदौली-50.79%
जौनपुर-47.18%
वाराणसी-43.67%
मऊ-46%
आजमगढ़- 42.28%
भदोई-47.49%
सोनभद्र-49.84%
गाजीपुर-46.28%
मिर्जापुर-44.66%
03:38 PM
वाराणसी में झंडा लगाने को लेकर सपा और भाजपा कार्यकर्ता भिड़े
वाराणसी के सारनाथ शहर उत्तरी के बूथ सेंट मेरिज स्कूल पर बीजेपी कार्यकर्ता द्वारा पार्टी का झंडा लगाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध होने लगा जिस कहासुनी शुरू हो गई । सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी पुरानापुल ने लाठी फटकार कर मामला शांत कराया। वहीं हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी पार्टी का झंडा बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही लगाया जा सकता है।
03:29 PM
तीन बजे तक 47.18 प्रतिशत मतदान
जौनपुर में तीन बजे तक 47.18 प्रतिशत मतदान हो गया है।
03:16 PM
ग्रामीणों ने किया मतदान का बहिष्कार
मिर्जापुर जिले के मझवां विधानसभा के सात किलोमीटर इलाके में फैले दांती गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पहले सड़क व पानी फिर मतदान। प्रशासनिक अधिकारी मनाने में जुटे हैं, अभी सफलता नहीं मिली है। गांव में 3500 मतदाता हैं।
03:07 PM
मतगणना के दौरान सत्ताधारी दल ‘अनुचित’ तरीकों का इस्तेमाल कर सकता है- टिकैत
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश में 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल ‘अनुचित’ तरीकों का इस्तेमाल कर मतगणना को प्रभावित कर सकता है. बीकेयू नेता ने यहां नवीन मंडी इलाके का दौरा करने के बाद कहा कि 10 मार्च को होने वाली मतगणना के दौरान सत्तारूढ़ दल बीजेपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर सकती है. नवीन मंडी वह क्षेत्र है, जहां मतदान के बाद ईवीएम रखी जा रही हैं.
03:01 PM
यूपी में सरकार बनाने के लिए भाजपा को नहीं पड़ेगी मायावती की जरूरत: नितिन नवीन
उत्तर प्रदेश में अंतिम चरण के मतदान के बीच बिहार के मंत्री और भाजपा नेता नितिन नवीन ने कहा कि इस चरण की अधिकतर सीटों पर भाजपा की जीत होगी। उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत से सरकार बनने जा रही है और प्रदेश में सरकार बनाने के लिए पार्टी को मायावती की जरूरत नहीं पड़ेगी।
02:52 PM
जौनपुर के कई बूथों पर हो रहे फर्जी मतदान: सपा
सपा का दावा है कि, ‘जौनपुर की 370 मड़ियाहूं विधानसभा के बूथ संख्या 138 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।’
‘जौनपुर की जौनपुर विधानसभा 366 के बूथ संख्या 273 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।’
02:43 PM
यूपी के 9 जिलों में एक बजे तक कहां कितना मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव केअंतिम चरण के तहत राज्य के नौ जिलों की 54 विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. दोपहर एक बजे तक 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका था. आजमगढ़ में 34.63 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि मऊ में 37.08, जौनपुर में 35.81, गाजीपुर में 33.71, चंदौली में 38.43, वाराणसी में 33.62, मिर्जापुर में 38.10, भदोही में 35.59 और सोनभद्र में 35.87 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं.
02:23 PM
सपा का आरोप- मतदान कर्मी दिव्यांग वोटरों को नहीं डालने दे रहे वोट
समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर ईवीएम में खराबी, धीमी पोलिंग और मतदाताओं को वोट डालने में आ रही बाधा को लेकर शिकायत कर रही है। इस बार उनका आरोप है कि गाजीपुर में विकलांग मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है। सपा ने अपने ट्वीट में आरोप लगाय है, ‘गाजीपुर की 373 जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 142 पर कर्मचारी, दिव्यांग वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बोल रहे हैं कि वोट पहले से डल गया है। मामले का संज्ञान लेकर मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।’
एक अन्य ट्वीट में सपा ने कहा कि, ‘वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा-388 के बूथ संख्या 257, 258, 259, 260 कंपोजिट विद्यालय सारनाथ पर भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। ये लोग भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराए।’
02:21 PM
चंदौली: मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला
चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए। वहीं हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। इससे चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।
02:20 PM
चंदौली: ईवीएम में डाला फेवीक्विक, मचा हड़कंप
चंदौली के दुलहीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 137 के ईवीएम में सुबह नौ बजे किसी ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया। इससे साइकिल के सामने का बटन दबना बंद हो गया। इस घटना से खलबली मच गई। यहां मतदान रोक दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम पीडीडीयू नगर ने जांच पड़ताल की और मशीन को बदला। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।
01:42 PM
छह घंटे के मतदान के बाद नौ जिलों में एक बजे तक कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें मऊ जिला अब भी वोट प्रतिशत के मामले में बढ़त बनाए हुए है।
आजमगढ़- 34.60 प्रतिशत
भदोही- 35.60 प्रतिशत
चंदौली- 38.45 प्रतिशत
गाजीपुर- 34.15 प्रतिशत
जौनपुर- 35.80 प्रतिशत
मऊ- 37.08 प्रतिशत
मिर्जापुर- 38.05 प्रतिशत
सोनभद्र- 35.68 प्रतिशत
वाराणसी- 33.55 प्रतिशत
कुल – 35.51 प्रतिशत
01:24 PM
सपा का आरोप- कई जगह पड़ रहे फर्जी वोट
एक ट्वीट कर सपा ने आरोप लगाया है कि, आजमगढ़ जिले की आजमगढ़ विधानसभा-347 के बूथ संख्या-357 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
अन्य ट्वीट में सपा ने आरोप लगाया, जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या- 37, 38 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों को धमका रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
जौनपुर जिले की जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-243 पर पीठासीन अधिकारी एवं गांव के प्रधान फर्जी वोट डलवा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।
वाराणसी दक्षिण विधानसभा-389 के बूथ संख्या- 255 पर बेहद स्लो वोटिंग हो रही है मतदान करने के लिए लाइनों में लगे मतदाता परेशान हैं।
01:22 PM
वाराणसी-CP ए सतीश गणेश ने अपनी पत्नी श्रीमती कल्पना सिंह के साथ किया मतदान। लम्बी लाइन में लग CP ने किया मतदान।
01:09 PM
94 साल की मंगेश्वरी देवी और 91 साल की लल्ली देवी ने डाला वोट
गाजीपुर विधानसभा क्षेत्र में 94 साल की मंगेश्वरी देवी और 91 साल की लल्ली देवी ने अपने अधिकार का इस्तेमाल कर वोट डाला. आजादी के बाद से ही दोनों अपने मतदान का प्रयोग करती आ रही हैं.
01:05 PM
वाराणसी में ‘मृतक’ ने डाला वोट
सरकारी अभिलेखों में मृत संतोष सिंह ने मतदान किया। वह वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के छितौनी गांव के रहने वाले हैं। संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत है। मतदान के बाद कहा कि मैं जिंदा हूं, वोड डालने के बाद यह प्रमाण भी है।
12:57 PM
पंडित छन्नूलाल मिश्र ने लोगों से की वोट डालने की अपील
वाराणसी में शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र अपना वोट डालने पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और मतदान करें क्योंकि हर एक वोट बेहद कीमती है।
12:43 PM
केंद्र ने ऑपरेशन गंगा नाम इसलिए चुना क्योंकि वाराणसी में भी हो रहे चुनाव- अखिलेश
अखिलेश यादव ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि वो(भाजपा) किस अंतरराष्ट्रीय ख्याति की बड़ाई करते रहते हैं। भाजपा सरकार यूक्रेन से बच्चों को लाने में असफल रही और इस ऑपरेशन को ऑपरेशन गंगा सिर्फ इसलिए नाम दिया है क्योंकि वाराणसी में भी चुनाव हो रहे हैं। अगर उन्होंने सीधे यूक्रेन से हमारे छात्रों को निकाला होता तो मैं उनकी तारीफ करता।
12:30 PM
वाराणसी में मंत्री डॉ. नीलकंठ और पुलिस के बीच बहस
वाराणसी के आदमपुर थाना अंतर्गत कोनिया प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ पुलिस की हुई बहस। बाहरी फोर्स के द्वारा मंत्री को पहचानने से इनकार करने पर विवाद हुआ, बाद में माहौल को शांत कराया गया।
12:10 PM
जौनपुर में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार
जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में बरसात में पानी भरने से रास्ता अवरुद्ध होने व गांव का विकास न होने से नाराज मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया। मतदान बहिष्कार करने की जानकारी लगते ही प्रशासन सकते में आ गया। करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। सीओ ने कहा कि अगर आप किसी को मतदान नहीं देना चाहते तो आपके पास ऑप्शन हैं नोटा का बटन दबा सकते हैं, जिसके बाद मतदाता बूथ तक पहुंचे।
12:04 PM
हम पूर्वांचल की 47 में से 45 सीटें जीत रहे हैं- ओपी राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा भाजपा और बसपा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, आंबेडकरनगर और बलिया में एक भी सीट नहीं जीतेगी। हम (सपा गठबंधन) वाराणसी में आठ में से पांच सीट, चंदौली में चार में से तीन सीट, जौनपुर में नौ में से सात सीट जीत रहे हैं। हम पूर्वांचल की 47 में से 45 सीटें जीत रहे हैं।
11:56 AM
हमें मिलेगा बहुमत- कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय
कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने वाराणसी में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा पहले की तरह अब बूथ के बाहर लंबी कतारें नहीं दिख रही हैं। इन लोगों ने ठीक से इंतजाम नहीं किया है, लोगों को धूप में खड़े रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों में उत्साह की कमी है, हमें बहुमत जरूर मिलेगा।
11:55 AM
सपा गठबंधन जीतेगी कम से कम 300 सीटें- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, ‘जनता इस बार डबल इंजन की सरकार की पटरियों को उखाड़ने के लिए तैयार है. कम से कम 300 सीटें सपा गठबंधन जीतेगा.’
11:43 AM
यूपी में 11 बजे तक 21.55 % मतदान
11:30 AM
ओम प्रकाश राजभर- बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे
कासिमाबाद में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने कहा, ‘गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, अंबेडकर नगर और बलिया में एक भी सीट न भाजपा को मिलेगी न बसपा को मिलेगी. बनारस में 8 में से 5 सीटें हम जीतेंगे. पूर्वांचल में 54 सीटों का चुनाव हो रहा है इसमें हम कम से कम 45-47 सीटें जीतेंगे.’
11:29 AM
ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं- केंद्रीय मंत्री नक़वी
केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, ’10 तारीख को EVM बताएगा कि जनता के साथ किसका विश्वास है. ये चुनाव जुगाड़ और जोड़-तोड़ का नहीं है, स्पष्ट जनादेश का है. ये चुनाव भाजपा के पक्ष में दिखाई देता है.’
11:28 AM
अनुप्रिया सिंह पटेल ने मतदान के बाद क्या कहा
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने कहा, ‘मैं पूरी तरीके से आश्वस्त हूं कि यहां हम सभी पांचों सीटे जीतेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में मिर्ज़ापुर NDA गठबंधन की जीत ही सुनिश्चित करने जा रहा है. विकास की दृष्टि से मिर्ज़ापुर ने कई परियोजनाओं को आते हुए देखा है.’
11:05 AM
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया सिंह पटेल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मिर्ज़ापुर के एक बूथ में मतदान किया
10:57 AM
भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी- BSP नेता
बसपा सांसद अफज़ल अंसारी ने कहा, ‘महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोज़गारी, डबल इंजन की सरकार की विफलता का मुद्दा सबसे बड़ा है। भाजपा अपने कुकर्मों को छिपाने के लिए दूसरे पर आरोप लगाती है लेकिन जनता सब जानती है और इसका फैसला जनता करेगी. भाजपा 100-150 सीटों पर सिमटकर रह जाएगी.’
10:38 AM
यूपी के आखिरी चरण में कुछ जगह बूथ खराब
यूपी में अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयोग अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा, सभी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो चुका है. मतदान शुरू होने के बाद कुछ जगहों पर बूथ ख़राब होने की शिकायत मिली थी जो ठीक हो गई है. सभी जगहों पर मतदान सुचारू रुप से चल रहा है.
09:42 AM
UP Last Phase Voting: पहले दो घंटे में 9 फीसदी वोटिंग
यूपी में सुबह 9 बजे तक 8.58 फीसदी मतदान हुआ है.
09:03 AM
गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने की ये अपील
गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का आज अंतिम चरण है. मतदाताओं में उत्साह है. खास तौर पर माताओं बहनों में सुरक्षा और गरीब कल्याणकारी योजनाओं को देखकर जो उत्साह देखने को मिल रहा है. मेरी सभी मतदाताओं से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में जाकर मतदान करें.’
08:52 AM
वाराणसी के मतदाताओं को वोट डालने के लिए विशेष आमंत्रण पत्र मिला
वाराणसी में मतदाताओं को अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारियों से एक विशेष निमंत्रण पत्र मिला है. आमंत्रण पत्र में लिखा है, ‘भेज रहे हैं स्नेह निमंत्रण, मतदाता तुम्हें बुलाने को, 7 मार्च को भूल न जाना, वोट डालने आने को.’ मतदान की तारीख और समय का भी जानकारी दी है जबकि स्थल का उल्लेख ‘आपका मतदान केंद्र’ के रूप में किया गया है.
08:46 AM
भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने पहुंचे
उत्तर प्रदेश में मतदान जारी है. भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा मतदान करने मिर्जापुर पहुंचे. वहीं जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षक ने बताया, “मतदान 7 बजे शुरू हो गया था. मैं और एसपी साहब साथ में मतदान केंद्रों पर भ्रमण कर रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है.”
08:30 AM
यूपी सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने EVM से छेड़छाड़ का लगाया आरोप
यूपी सरकार में मंत्री रविंद्र जायसवाल ने कहा, ‘यहां ड्यूटी पर जो अधिकारी है उसने जानबूझकर बदमाशी की. विशेषज्ञों की टीम ने बताया कि कोई खराबी नहीं है, 40 मिनट से मशीन का मुख्य बटन ऑफ कर रखा था. ये जांच का विषय है. ज़िलाधिकारी ने कहा है कि चुनाव का समय 40 मिनट बढ़ा दिया जाएगा.’
08:24 AM
BSP के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने वोट डाला
बसपा के राज्य अध्यक्ष भीम राजभर ने मऊ में एक मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला. भीम राजभर ने कहा कि, “मैं जानता हूं कि हम ये लड़ाई लड़ रहे हैं और धीरे-धीरे हम अपनी मंज़िल पर पहुंच रहे है.”
07:40 AM
यूपी में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, “योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है.”
07:55 AM
भाजपा प्रत्याशी बोले- पार्टी जीत रही 350 से ज्यादा सीटें
वाराणसी उत्तरी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रविंद्र जायसवाल सुबह ही मतदान के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा 350 से ज्यादा सीटें जीतेगी और पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी।
07:44 AM
आजमगढ़ के वोटरों में भारी उत्साह
उत्तर प्रदेश में आज सातवें यानी आखिरी चरण का मतदान शुरू हो चुका है। इस बीच नौ जिलों की 54 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। आजमगढ़ से सामने आ रही तस्वीरें दिखा रही हैं कि यहां के मतदाताओं में वोटिंग को लेकर कितना उत्साह है। यहां के अधिकतर बूथों पर वोटिंग के लिए निर्धारित समय से पहले से ही काफी-चहल पहल देखी जा रही है।
07:41 AM
भदोही में दिखा लोगों में उत्साह
भदोही में तमाम बूथों पर सुबह से ही लोगों में मतदान के लिए उत्साह दिखाई दे रहा है। यहां गोपीगंज के काली महाल स्थित बूथ पर सुबह सात बजे से पहले ही लोग कतार में खड़े दिखाई दिए।
07:40 AM
यूपी में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री रविन्द्र जायसवाल परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे. उन्होंने कहा, “योगी, मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर आज पूरे प्रदेश में जनता चुनाव लड़ रही है. समाजवादी पार्टी को ओवर कॉन्फिडेंस है. ओवर कॉन्फिडेंस धोखा देता है.”
07:38 AM
आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान सपा नेता का बयान
SP उम्मीदवार और BSP सांसद अफज़ल अंसारी के भतीजे शोएब अंसारी ने कहा, ‘मुहम्मदाबाद की जनता हमें चुनेगी, विकास हमारे लिए प्राथमिकता रहेगी. इतिहास में ये कभी नहीं हुआ कि गाड़ी से इंसानों रौंदा जाए, हाथरस में क्या हुआ? जनता को सब पता है. हमारे चाचा का आशीर्वाद हमेशा से हमारे पास रहा है.’
07:14 AM
UP Elections 2022: यूपी के आखिर चरण में मतदान शुरू, मतदान केंद्र के बाहर अपनी बारी का इंतजार करते लोग
07:10 AM
पीएम मोदी ने की वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील
पीएम मोदी ने मतदाताओं से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘उत्तर प्रदेश में आज लोकतंत्र के महायज्ञ की पूर्णाहुति का दिन है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के मतदान में पूरे जोश-खरोश से भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं.’
07:01 AM
9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग शुरू
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण का मतदान शुरू हो गया है. मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर मॉक पोल किया गया. सातवें चरण में वाराणसी, चंदौली, भदोही, मिर्जापुर, रॉबर्ट्सगंज, गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़ और जौनपुर जिलों के 54 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 613 उम्मीदवार मैदान में हैं.
06:56 AM
CM योगी बोले- पहले मतदान करें फिर जलपान करें
आखिरी चरण में वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव-2022 का आज अंतिम चरण है. सभी सम्मानित मतदाता गण राष्ट्रवाद, विकास और सुशासन की विजय के लिए मतदान अवश्य करें. आपका एक वोट माफियावादियों, दंगावादियों और घोर परिवारवादियों से आपके प्रदेश को बचाएगा. अतः पहले मतदान करें फिर जलपान करें.’
06:36 AM
आखिरी चरण में यूपी के इन मंत्रियों के चुनावी भाग्य का होगा फैसला
चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश के कई मंत्रियों के चुनावी भाग्य का फैसला होगा. इनमें पर्यटन मंत्री नीलकंठ तिवारी (वाराणसी दक्षिण), अनिल राजभर (शिवपुर-वाराणसी), रविंद्र जायसवाल (वाराणसी उत्तर), गिरीश यादव (जौनपुर) और रमाशंकर पटेल (मड़िहान-मिर्जापुर) शामिल हैं. इसके अलावा विधानसभा चुनाव से ऐन पहले बीजेपी छोड़कर सपा में गए पूर्व मंत्री दारा सिंह चौहान (घोसी-मऊ) और बीजेपी का साथ छोड़कर इस बार सपा से गठबंधन कर चुनाव लड़ रहे सुभासपा अध्यक्ष व पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर (जहूराबाद-गाजीपुर), गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी (मऊ सदर) तथा बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह (मल्हनी-जौनपुर) की उम्मीदवारी वाली सीट पर भी सातवें चरण में ही वोट डाले जाएंगे.
UP Election Live: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पर्दा हटने के साथ ही आज आखिरी और सातवें चरण का मतदान है. अंतिम चरण में जिन जिलों में मतदान हो रहा है उनमें आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही और सोनभद्र हैं. इस चरण में 54 सीटों पर कुल 613 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे, जिसमें 11 अनुसूचित जाति के आरक्षित और दो अनुसूचित जनजाति के लिए लगभग 2.06 करोड़ मतदाता शामिल हैं. यह अंतिम दौर भाजपा और समाजवादी पार्टी दोनों के छोटे जाति-आधारित दलों के साथ गठजोड़ की भी परीक्षा है.
कभी समाजवादी पार्टी का गढ़ माने जाने वाले इस क्षेत्र में 2017 में बीजेपी ने अपने सहयोगी अपना दल (4) और एसबीएसपी (3) के साथ 29 सीटें जीतकर अपनी पैठ बनाई. बसपा को छह और समाजवादी पार्टी को 11 सीटें मिली थीं. इस चरण के प्रमुख प्रतियोगियों में यूपी के मंत्री नीलकंठ तिवारी, अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, गिरीश यादव और राम शंकर सिंह पटेल शामिल हैं. योगी आदित्यनाथ कैबिनेट से इस्तीफा देकर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए दारा सिंह चौहान भी मऊ के घोसी से चुनाव लड़ रहे हैं.
SBSP अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (जहूराबाद), धनंजय सिंह (मल्हानी-जौनपुर) जेडी (यू) के उम्मीदवार के बेटे अब्बास अंसारी मऊ सदर सीट से राजनेता बने मुख्तार अंसारी अंतिम चरण में अन्य प्रमुख उम्मीदवार हैं. भाजपा अपने गढ़ को बरकरार रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है, जबकि समाजवादी पार्टी 2012 के विधानसभा चुनावों में जीते गए निर्वाचन क्षेत्रों को फिर से हासिल करने की कोशिश कर रही है.
साथ ही, यूपी विधानसभा चुनाव का सातवां और अंतिम चरण दोनों पक्षों के सहयोगियों के लिए एक परीक्षा होगी. भाजपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में अनुप्रिया पटेल से लेकर सपा के नेतृत्व वाले गठबंधन में ओम प्रकाश राजभर जैसे नेता शामिल हैं.
बीजेपी के 54 सीटों में से 48 उम्मीदवार
इस चरण में, भाजपा ने पार्टी के चुनाव चिह्न् पर 54 सीटों में से 48 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, जबकि उसके सहयोगी अपना दल (एस) और निषाद पार्टी ने 3-3 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. दूसरी ओर, समाजवादी पार्टी ने अपने चुनाव चिह्न् पर 45 उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि उसके सहयोगी एसबीएसपी ने सात उम्मीदवार और अपना दल (के) ने दो उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और अमित शाह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2017 की सफलता की कहानी को दोहराने के लिए पूर्वांचल में बड़े पैमाने पर प्रचार किया है.