Wednesday , October 16 2024

UP Election : छठे चरण में यूपी की 57 सीटों पर शाम 7 बजे तक 55.79 फीसदी हुआ मतदान

UP Election Live Updates: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हुआ है. छठवें चरण में सीएम योगी समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत अबब ईवीएम में कैद हो गई है.

यूपी में शाम 7 बजे तक 55.79 फीसदी हुआ मतदान

5:39 PM
शाम 5 बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान

यूपी चुनाव छठा चरण: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण में शाम पांच बजे तक 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ है.

अंबेडकरनगर- 58.68 %
बलिया: 51.78 %
बलरामपुर: 48.41 %
बस्ती: 54.07 %
देवरिया : 51.51 %
गोरखपुर: 53.86 %
कुशीनगर: 55.01 %
महाराजगंज: 57.48 %
संत कबीर नगर: 51.14 %
सिद्धार्थनगर: 49.83 %

3:52 PM
बलरामपुर जनपद की चारों विधानसभा में 3:00 बजे तक 42.69 प्रतिशत मतदान हुआ है.

3:52 PM
सिद्धार्थनगर जिले की 5 विधानसभाओ में 3 बजे तक कुल 45.60℅ मतदान हुआ

  1. शोहरतगढ़ – 42.1%
  2. कपिलवस्तु – 51.78%
  3. बांसी – 42.15%
  4. इटवा – 45.4%
  5. डुमरियागंज – 45.2%
    कुल – 45.60℅

3:51 PM
अम्बेडकरनगर – 03 बजे तक का प्रतिशत

  1. अकबरपुर – 54%
  2. कटेहरी – 51 %
  3. जलालपुर – 54 %
  4. टांडा – 51
  5. अल्लापुर – 52%
    कुल – 52.4 %

3:49 PM
देवरिया- 03 बजे तक का प्रतिशत

  1. 336- रुद्रपुर – 46.21 %
  2. 337- देवरिया – 43.14 %
  3. 338- पथरदेवा – 47.66 %
  4. 339- रामपुर कारखाना – 46.64 %
  5. 340- भटपर रानी – 46.48 %
  6. 341- सलेमपुर – 45.34 %
  7. 342- बरहज – 42%
    कुल – 45.35 %

03:48 PM
छठे चरण के अंतर्गत 10 जनपदों में अपराह्न 03 बजे तक कुल औसतन मतदान 46.70% रहा

3:05 PM
कपिलवस्तु में मतदान का बहिष्कार

एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश में 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर छठे चरण का मतदान जारी है तो वहीं दूसरी तरफ गोरखपुर के कपिल वस्तु में लोगों ने वोटिंग का बहिष्कार किया है. गुरुवार को यहां के लोगों ने अपनी मांगे पूरी नहीं होने के कारण विरोध-प्रदर्शन भी किया.

02:48 PM
गरीबों के सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकते घोर परिवारवादी- मोदी

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ अपनी तिजोरियां भरने की फिराक में रहने वाले ‘‘घोर परिवारवादी’’ लोग गरीबों के सपनों को कभी पूरा नहीं कर सकते. मोदी ने भाजपा और इसकी अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली में विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

02:21 PM
जनता के कहने पर मिलाया अखिलेश से हाथ: शिवपाल

समाजवादी पार्टी (सपा) से अलग होकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी गठित करने वाले शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जनता के कहने पर उन्होंने सपा अध्यक्ष और अपने भतीजे अखिलेश यादव से हाथ मिलाया है. शिवपाल ने सपा गठबंधन के प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए यह बात कही.

01:51 PM
यूपी विधानसभा चुनाव छठे चरण में दोपहर 1 बजे तक 36.33 % मतदान

-अम्बेडकरनगर में दोपहर 1:00 बजे तक 40.60 प्रतिशत मतदान हुआ
-बलिया में दोपहर 1:00 बजे तक 36.39 प्रतिशत मतदान हुआ
-बलरामपुर में दोपहर 1:00 बजे तक 29.89 प्रतिशत मतदान हुआ
-बस्ती में दोपहर 1:00 बजे तक 37.48 प्रतिशत मतदान हुआ
-देवरिया में दोपहर 1:00 बजे तक 34.95 प्रतिशत मतदान हुआ
-गोरखपुर में दोपहर 1:00 बजे तक 36.63 प्रतिशत मतदान हुआ
-कुशीनगर में दोपहर 1:00 बजे तक 39.36 प्रतिशत मतदान हुआ
-महराजगंज में दोपहर 1:00 बजे तक 35.52 प्रतिशत मतदान हुआ
-संतकबीरनगर में दोपहर 1:00 बजे तक 34.42 प्रतिशत मतदान हुआ
-सिद्धार्थनगर में दोपहर 1:00 बजे तक 36.51 प्रतिशत मतदान हुआ

01:33 PM
UP के मंत्री जय प्रताप सिंह ने छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया

01:30 PM
बीजेपी की सरकार आई तो क्या कैबिनेट मंत्री बनेंगे संजय निषाद?

गोरखपुर में वोट डालने के बाद संजय निषाद से सवाल किया गया कि अगर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनती है तो क्या उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया जाएगा. इस सवाल के जवाब में संजय निषाद ने कहा कि “जब बीजेपी एक आम चायवाले के बेटे को प्रधानमंत्री बना सकती है तो फिर एक निषाद के बेटे को कुछ भी बना सकती है.”

12:59 PM
प्रियंका गांधी ने कई मुद्दे पर वोट करने की अपील

यूपी चुनाव के छठे चरण के जारी मतदान के बीच कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने रोजगार, महंगाई कम करने, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतरी, किसानों की समृद्धि के मुद्दे पर वोट करने की अपील की है. प्रियंका गांधी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, उप्र के मेरे प्यारे बहनों-भाइयों आपके वोट से उप्र का भविष्य तय होना है, प्रदेश की आने वाली पीढ़ी का भविष्य तय होना है. अपने वोट की ताकत को पहचानें और रोजगार, महंगाई कम करने, शिक्षा, स्वास्थ्य की बेहतरी, किसानों की समृद्धि, महिला सशक्तिकरण व प्रदेश की तरक्की के लिए वोट करें.

12:39 PM
अंबेडकरनगर जिले के बूथ नंबर-362 पर भाजपा नेता कर रहे गुंडागर्दी- सपा

सपा ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि अंबेडकरनगर जिले की आलापुर विधानसभा-279 के बूथ नंबर-362 पर भाजपा नेता गुंडागर्दी कर रहे हैं, पीठासीन अधिकारी को जान से मारने की धमकी दे रहे हैं, जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेकर भयमुक्त और निष्पक्ष मतदान कराना सुनिश्चित करें.

12:38 PM
सपा ने पीठासीन अधिकारी पर लगाया आरोप

समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया कि गोरखपुर जिले की कैंपियरगंज विधानसभा-320 के बूथ नंबर-460, 461 पर चैलेंज वोट डालने से पीठासीन अधिकारी रोक रहे हैं. देवरिया जिले की सलेमपुर विधान सभा-341 के बूथ नंबर- 21, 22 पर ईवीएम खराब है और मतदान कार्य बाधित है. सपा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लेने की अपील की है.

12:16 PM
चुनाव में अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है भाजपा: राजभर

उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ रही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने दावा किया कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस चुनाव में अब अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही है. राजभर ने रसड़ा क्षेत्र में सपरिवार मतदान करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में यह बात कही.

11:52 AM
गोरखपुर : 11 बजे तक 22 % मतदान

कैम्पियरगंज – 23%
पिपराइच – 25-75%
गोरखपुर शहर- 17.50 %
गोरखपुर ग्रामीण -20.16 %
सहजनवां – 22.67%
खजनी – 21 %
चौरी चौरा – 25.77 %
बासगांव – 20.36%
चिल्लूपार – 20.82 %

11:50 AM
महराजगंज : 11 बजे तक 21.5 % मतदान

फरेंदा 19.5%
नौतनवा 20.5%
सिसवा 18.5%
महराजगंज 25%
पनियरा 24%

11:49 AM
सुबह 11 बजे तक इतने फीसदी हुआ मतदान

11:16 AM
EVM खराब होने से मतदान प्रभावित

यूपी में बलिया के सिकंदरपुर के गोसाईपुर में गोसाईपुर प्राथमिक विद्यालय में बूथ संख्या 121 पर ईवीएम खराब हो गई. कुशीनगर के मिश्रौली में बूथ संख्या 250 में और आनंदपुर के बूथ संख्या 36 व 37 की ईवीएम खराब होने से आधे घंटे मतदान प्रभावित रहा. इसी तरह सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज में बसडिलिया में बूथ संख्या 189 पर ईवीएम मशीन खराब होने से मतदान प्रभावित रहा.

11:15 AM
महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर, सिद्धार्थनगर में ईवीएम खराब

मतदान शुरू होने के बाद महाराजगंज, बलिया, कुशीनगर और सिद्धार्थनगर में ईवीएम में खराबी होने के कारण मतदान बाधित रहा. महराजगंज के सदर विधानसभा में बूथ संख्या 432 पर ईवीएम खराब होने से सुबह से लाइन में लगे मतदाता परेशान होने लगे. यहां पर पोलिंग टीम ने ईवीएम को दुरुस्त किया.

10:30 AM
‘दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं’

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा, भाजपा दावे नहीं कर रही है. दावे वो लोग करते हैं जो झूठ की राजनीति करते हैं. उत्तर प्रदेश में 70 साल में जो काम नहीं हुए हैं वो पिछले 5 साल में हुए हैं. हम गोरखपुर मंडल की सभी 9 सीटें जीतेंगे. पूर्वांचल क्षेत्र में मतदान ऐतिहासिक होगा. बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें मिलेंगी. राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. अब यूपी की जनता ने यहां ‘राम राज्य’ बनाने का फैसला कर लिया है.

10:02 AM
‘सभी जगह शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है मतदान’

यूपी के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीडी राम तिवारी ने कहा, उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन के छठे चरण की 57 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 8.69% हुआ है. सभी जगह मतदान शांतिपूर्ण ढंग से हो रहा है, सभी जगह पर मतदान का अच्छा माहौल है. कहीं से किसी ​भी अप्रिय घटना की कोई सूचना नहीं है.

09:55 AM
UP के छठे चरण में 57 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 9 बजे तक 8.69% वोटिंग

09:43 AM
अपने बूथ के पहले वोटर बने सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने “पहले मतदान फिर जलपान” के मंत्र का अनुसरण करते हुए गोरखनाथ स्थित बूथ संख्या 249 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया. सुबह सात बजे ही बूथ पर पहुंचे मुख्यमंत्री अपने बूथ के पहले वोटर भी बने. मतदान करने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की और फिर गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर जलपान किया.

09:41 AM
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने बलिया में मतदान किया

09:34 AM
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने गोरखपुर में मतदान किया

09:08 AM
मायावती ने मतदाताओं से वोट डालने की अपील की

बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कहा, यूपी के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज की वोटिंग में भी अपने एक-एक वोट के मताधिकार से रोटी-रोजी व रोजगार-युक्त अच्छे दिन के लिए सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की बीएसपी सरकार बनाना सुनिश्चित करें ताकि जातिवादी, संकीर्ण सोच व तानाशाही प्रवृति वाली सरकार से मुक्ति मिल सके.

08:46 AM
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने सिद्धार्थनगर में मतदान किया

भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सिद्धार्थनगर में मतदान किया. जगदंबिका पाल ने कहा, “आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा दिन है, मेरी सबसे अपील है कि मतदान करें.”

08:44 AM
भाजपा सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने गोरखपुर में मतदान किया

बीजेपी सांसद शिव प्रताप शुक्ला ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में गोरखपुर में मतदान किया. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा, “राष्ट्रवाद के मुद्दे पर मैंने अपना वोट दिया है. योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के लिए बहुत कुछ किया है. भाजपा 300 के पार जाकर अपनी सरकार बनाएगी.”

08:24 AM
बीजेपी उम्मीदवार सतीश चंद्र द्विवेदी ने सिद्धार्थनगर में मतदान किया

08:23 AM
उत्तर प्रदेश के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने बलिया में मतदान किया

07:51 AM
वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने क्या कहा

गोरखपुर में अपना वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, मुझे उम्मीद है कि लोग बड़ी संख्या में मतदान करेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी रिकॉर्ड बनाएगी और बड़ी संख्या में सीटें जीतेगी. हम 80% से अधिक सीटें जीतेंगे. विकास और सुरक्षा के लिए वोट करें.

07:11 AM
योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के प्राथमिक विद्यालय गोरखनाथ कन्या नगर क्षेत्र में अपना वोट डाला

07:08 AM
योगी आदित्यनाथ ने सुबह-सुबह किया मतदान

पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर पहुंचकर अपना मतदान किया.

07:07 AM
पीएम मोदी ने लोगों से की वोट डालने की अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र का उत्सव आज अपने छठे चरण में प्रवेश कर चुका है. सभी मतदाताओं से मेरा विनम्र आग्रह है कि वे अपने वोट के साथ इस उत्सव में जरूर शामिल हों. आपका एक-एक मत, लोकतंत्र की ताकत.’

07:03 AM
छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 सीटों पर वोटिंग शुरू

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के चुनाव क्षेत्र गोरखपुर समेत 10 जिलों के 57 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शुरू हो गया है.

06:57 AM
आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में होगा साबित- CM योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मतदान करने से पहले गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर में पूजा की. सीएम योगी ने कहा, ‘चुनाव के निर्णायक मोड़ पर हैं. 5 वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में विकास के कई काम हुए हैं. पूर्वी उत्तर प्रदेश के हर जनपद में एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज के लक्ष्य को हासिल किया है. आपका एक वोट राज्य को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा.’

06:48 AM
वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने की पूजा

छठे चरण की वोटिंग शुरू होने से पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना.

UP Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव के छठे चरण के लिए 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहा है. राज्‍य के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला के मुताबिक, चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. वोटिंग सुबह 7:00 बजे शुरू हो गई. वोटिंग शाम 6:00 बजे तक चलेगी.

स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी तरीके से मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. छठे चरण में दो करोड़ 14 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. कुल 276 प्रत्याशी छठे चरण में चुनाव मैदान में हैं.

मुख्यमंत्री योगी समेत कई बड़े चेहरों की किस्मत दांव पर

छठे चरण के विधानसभा क्षेत्रों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा समेत कई स्टार प्रचारक चुनाव प्रचार कर चुके हैं. इसी चरण में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के निर्वाचन क्षेत्र गोरखपुर में भी मतदान होगा जहां उनके मुकाबले समाजवादी पार्टी से सुभावती शुक्ला और आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद समेत कई उम्मीदवार मैदान में हैं.

समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा भी इन इलाकों में चुनाव प्रचार कर चुकी हैं. उधर, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) समेत अन्य दलों के नेताओं ने भी इन क्षेत्रों में प्रचार करके अपने-अपने उम्मीदवारों को चुनाव जिताने की अपील की है. छठे चरण में आंबेडकरनगर जिले की कटहरी विधानसभा सीट पर बसपा विधायक दल के नेता रह चुके लालजी वर्मा इस बार सपा के उम्मीदवार के तौर पर अपनी किस्मत आजमा रहे हैं तो इसी जिले की अकबरपुर विधानसभा सीट पर बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर इस बार सपा के उम्मीदवार हैं.

57 में से 11 सीट अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित

छठे चरण की 57 सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं. इस चरण में कुल 2.14 करोड़ से अधिक मतदाता हैं. राज्य की 403 विधानसभा सीटों पर सात चरणों में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव में अब तक पांच चरणों में 292 सीटों पर मतदान हो चुका है और आखिरी दो चरणों में क्रमश: तीन मार्च और सात मार्च को 111 सीटों पर मतदान होना बाकी है.

Check Also

अयोध्या के श्रीरामलला ने बढ़ाई उत्तराखंड की सांस्कृतिक प्रतिष्ठा, ऐपण कला शुभवस्त्रम से हुए सुसज्जित

Ayodhya Sri Ramlala Enhanced Uttarakhand Cultural Prestige: भारत की देवभूमि कही जाने वाली उत्तराखंड के नागरिकों …