Saturday , July 27 2024

औरैया में जनसभा : बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- BJP और SP की सरकार में यूपी की जनता दुखी रही

औरैया। यूपी में दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होने वाला है। जिसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने औरैया में जनसभा को संबोधित किया और भाजपा, सपा पर जमकर हमला बोला।

IPL Auction 2022: पहले राउंड में इन 10 खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात

भाजपा-सपा पर बोला हमला

मायावती ने कहा कि, सपा और बीजेपी की सरकार में यूपी की जनता अधिकांश मामलों में दुखी रही है। सपा और भाजपा की सरकार में तनाव की स्थिति बनी रही है।

योजना खत्म कर दी गई

उन्होंने कहा कि, अखिलेश यादव की सरकार में एससी एसटी का सरकारी ठेकों में आरक्षण खत्म कर दिया गया। जिसकी व्यवस्था पहली बार बीएसपी सरकार में की गई थी। एससी एसटी के छात्रों का विदेश जाकर पढ़ाई करने की योजना खत्म कर दी गई।

नई टिहरी में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित : कांग्रेस पर बोला हमला, कमल को वोट देने की अपील

अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ हुआ पक्षपात

बसपा सुप्रीमो बोलीं कि, मुस्लिम व अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज के लोगों के साथ बीजेपी की सरकार में अधिकांश यहां पक्षपात वाला रवैया ही अपनाया गया है, विशेषकर मुस्लिम समाज इस सरकार में सबसे ज्यादा दुखी रहा है।

ब्राह्मण समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस करता है

बसपा सुप्रीमो मायावती ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, बीजेपी की सरकार में ब्राह्मण समाज अपने आप को उपेक्षित महसूस करता रहा है।

सोमवार से यूपी में खुलेंगे सभी स्कूल, जानिए कोरोना की नई गाइडलाइन ?

Check Also

यूपी: राहत के साथ आफत भी लेकर आई बारिश, बिजली गिरने से चार की मौत

पूरे यूपी में करीब-करीब मानसून छा गया है। लगातार बारिश होने से प्रदेश के ज्यादातर …