Tuesday , May 21 2024

सोमवार से यूपी में खुलेंगे सभी स्कूल, जानिए कोरोना की नई गाइडलाइन ?

लखनऊ। देशभर में कोरोना वायरस के केसों में भारी गिरावट देखने को मिली है. ऐसे में यूपी सरकार ने कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दी है. इसके मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सोमवार यानी 14 फरवरी से सभी स्कूल खुल जाएंगे.

पंजाब में SKM का ऐलान : पीएम मोदी की रैलियों का विरोध करेंगे किसान

हालांकि, छात्रों को कोरोना नियमों का पालन करना होगा. यूपी में इसी हफ्ते 9वीं कक्षा से ऊपर के स्कूल और कॉलेज खोले गए हैं. अपर मुख्य सचिव गृह ने कोरोना को लेकर नए दिशा निर्देश जारी किए हैं.

यूपी में पूरी क्षमता के साथ खुलेंगे स्कूल

14 फरवरी से यूपी में पूरी क्षमता के साथ स्कूल खुलेंगे. इसके अलावा रेस्टोरेंट, होटल, सिनेमा हाल पूरी क्षमता से खुलेंगे. जिम सेंटर को भी पहले की तरह खोलने के निर्देश दिए गए हैं. हालांकि, अभी स्वीमिंग पूल, वाटर पार्क बंद रहेंगे.

दफ्तर पूरी क्षमता से खुलेंगे

राज्य में सभी सरकारी दफ्तर पूरी उपस्थिति के साथ खुल सकेंगे. इसके अलावा निजी दफ्तर भी पूरी क्षमता के साथ खुल सकेंगे. हालांकि, सभी को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा.

यादव मतदाताओं को रिझाने पहुंचीं नेताजी की बहू अपर्णा, योगी सरकार के कार्यों का किया बखान

यूपी में कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है. शुक्रवार को कोरोना के 1972 नए केस मिले. जबकि 3143 मरीज ठीक हुए. अब राज्य में एक्टिव केस घटकर 16640 रह गए हैं.

संक्रमण में कमी को देखते हुए लिया फैसला- अवनीश अवस्थी

अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि, कोविड प्रोटोकाल के साथ सोमवार से सभी स्कूल खोले जाएंगे. अभी तक आनलाइन कक्षाएं चल रही थी. लेकिन अब कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए कक्षाएं शुरू की जाएंगी.

UP Election : जसवंत नगर विधान सभा से जीत का नया रिकार्ड बनाने की ओर शिवपाल सिंह यादव

अब आनलाइन कक्षाएं नहीं चलेंगी. उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण में लगातार आ रही कमी को देखते हुए यह फैसला किया गया है.

Check Also

वाराणसी: आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के दाखिल अर्जेंट वाद पर सुनवाई आज

आदि विश्वेश्वर की पूजा अर्चना के लिए दाखिल अर्जेंट वाद पर रविवार यानी आज सिविल …