Saturday , July 27 2024

PM मोदी ने अल्मोड़ा में चुनावी रैली को किया संबोधित, कहा- इस चुनाव को BJP से ज्यादा जनता-जर्नादन लड़ रही

अल्मोड़ा। 14 फरवरी को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है. इससे पहले आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के अल्मोड़ा में चुनावी रैली को संबोधित किया.

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार के विज्ञापनों के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका को किया खारिज

मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं- पीएम

पीएम मोदी ने कहा कि, मैं देख रहा हूं कि, मतदाता कभी अच्छे कामों को भूलते नहीं हैं, अच्छे इरादों को भूलते नहीं हैं और कभी भी नेक नियत वालों का साथ छोड़ते नहीं हैं. इस चुनाव को भाजपा से ज्यादा जनता-जर्नादन लड़ रही है.

विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ का संकल्प लेकर काम कर रही है. लेकिन हमारा विरोध करने वालों का फॉर्मूला है- ‘सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट’! पूरे देश में कांग्रेस की नीति रही है- सबमें डालो फूट, मिलकर करो लूट.”

आज का पंचांग और शुभ मुहूर्त : मंदिर में गाय के घी का दीपक जलाने से बढ़ते हैं धन प्राप्ति के योग

विकास के शिखर की तरफ बढ़ चला उत्तराखंड

अब उत्तराखंड विकास के शिखर की तरफ बढ़ चला है, उत्तराखंड को एक नई पहचान मिल रही है. बीजेपी ने अपना जो संकल्प पत्र जारी किया है, वो भी विकास की नई ऊर्जा से भरा हुआ है.

Check Also

उच्च व मध्य हिमालय क्षेत्र में मौजूद तालों की गहराई और क्षेत्रफल की नहीं जानकारी

रुद्रप्रयाग: प्राकृतिक तालों की गहराई और क्षेत्रफल की माप को लेकर अभी तक शासन व …