Monday , December 11 2023

सतीश चंद्र मिश्र बोले- संकल्प पर संकल्प लिए जा रहे भाजपा वाले, लेकिन अब झांसे में नहीं आएगी जनता

लखनऊ। भाजपा द्वारा जारी संकल्प पत्र पर बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि, संकल्प पर संकल्प भाजपा वाले लिए जा रहे हैं। प्रदेश को बर्बाद करने का संकल्प, धर्म की राजनीति करने का संकल्प, युवाओं को बेरोजगार करने का संकल्प, आपस में लड़ाने का संकल्प हवा हवाई बातों व फर्जी विकास के वादों का संकल्प, झूठे विज्ञापनों का संकल्प लेकिन अब जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।

बता दें कि, आज भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। जिसमें सीएम योगी के शासनकाल में किए गए कार्यों को बताया है। साथ ही जनता से बड़े-बड़े वादे किए हैं।

UP Election : मुफ्त बिजली, नौकरियों का वादा…जानिए BJP-SP और कांग्रेस के यूथ मेनिफेस्टो की खास बातें ?

Check Also

काशी की धरती से मिशन 2024 का शंखनाद करेंगे पीएम!

पीएम की बरकी में होने वाली जनसभा में भाजपा ने एक लाख लोगों जुटान का …